इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

India Playing XI Against England: रोहित-विराट के संन्यास ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है। आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम मैनेजमेंट को न केवल नया कप्तान चुनना है बल्कि एक परफेक्ट प्लेइंग इलेवन बनाने की चुनौती भी उनके सामने है, लेकिन इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन का सुझाव दिया है। आप भी देखिए उनकी इस प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।

आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन
01 / 09

आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज 20 जून से 31 जुलाई के बीच खेला जाएगा। रोहित और विराट की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम है। इस दौरे के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी। अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन आकाश चोपड़ा ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुन ली।

शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान
02 / 09

शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान

रोहित की अनपस्थिति में कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे हैं। टीम इस बार गिल की कप्तानी में ही इंग्लैंड का दौरा कर सकती है। इस सीरीज में कप्तानी के अलावा गिल नंबर 4 पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। विराट के टेस्ट से संन्यास लेने पर यह जगह खाली हुई है।

ओपनिंग राहुल और जायसवाल
03 / 09

ओपनिंग राहुल और जायसवाल

आकाष चोपड़ा के अनुसार टीम इंडिया की ओर से रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है। राहुल पहले भी टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर खेल चुके हैं और वह सबसे अच्छा विकल्प हैं।

मिडिल ऑर्डर में नीतीश
04 / 09

मिडिल ऑर्डर में नीतीश

इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में आकाष चोपड़ा ने नीतीश कुमार रेड्डी को परफेक्ट विकल्प माना है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में नीतीश ने शानदार शतकीय पारी खेलकर खुद को साबित किया था। नीतीश मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए प्रभावी साबित हो सकते हैं।

रवींद्र जडेजा
05 / 09

रवींद्र जडेजा

आकाश चोपड़ा की इस प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा को भी जगह मिली है। जडेजा चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें इंग्लैंड में खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। रोहित-विराट की अनुपस्थिति में वह टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

शार्दूल को मिल सकता है मौका
06 / 09

शार्दूल को मिल सकता है मौका

आकाश चोपड़ा ने बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर शार्दूल ठाकुर को तरजीह दी है। उनका मानना है कि शार्दूल या फिर दीपक चाहर में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

जसप्रीत बुमराह
07 / 09

जसप्रीत बुमराह

गेंदबाजी में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के पास होगी। जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। इसके अलावा तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। लेकिन इसका मामला उनकी फिटनेस पर डिपेंड करता है।

शमी फिट नहीं तो कृष्णा को एंट्री
08 / 09

शमी फिट नहीं तो कृष्णा को एंट्री

आकाश चोपड़ा के अनुसार अगर मोहम्मद शमी के फिटनेस में कोई इश्यू हुआ तो उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिल सकती है। यानी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिन गेंदबाज के साथ उतर सकती है।

पहले टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
09 / 09

पहले टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल/ साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/ प्रसिद्ध कृष्णा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited