IND vs SL: तीसरे वनडे में इतिहास रच सकती है टीम इंडिया

3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया के पास इस मैच में बराबरी करने के साथ-साथ इतिहास रचने का मौका है।

रोहित एंड कंपनी के पास इतिहास रचने का मौका
01 / 06

रोहित एंड कंपनी के पास इतिहास रचने का मौका

भारत का श्रीलंका दौरा अब आखिरी पड़ाव पर है। इस दौरे में 3 टी20 मैच के बाद 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को कोलंबो में खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रचने का मौका है। फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है।

क्या है वो रिकॉर्ड
02 / 06

क्या है वो रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ यदि टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो न केवल सीरीज में बराबरी कर लेगी बल्कि वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम भी बन जाएगी।

100 जीत का रिकॉर्ड दांव पर
03 / 06

100 जीत का रिकॉर्ड दांव पर

श्रीलंका के खिलाफ 171 वनडे मैच में टीम इंडिया के नाम 99 जीत है। तीसरा वनडे टीम इंडिया के लिए 100वीं जीत होगी। किसी टीम ने किसी भी टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 100 जीत हासिल नहीं की है। टीम इंडिया ऐसा करने वाली पहली टीम बन जाएगी।

सीरीज में पीछे है टीम इंडिया
04 / 06

सीरीज में पीछे है टीम इंडिया

3 मैच की वनडे सीरीज में फिलहार रोहित एंड कंपनी 0-1 से पीछे है। पहला मुकाबला टाई रहा था जबकि दूसरा वनडे श्रीलंका ने 32 रन के अंतर से जीता था।

एक तीर में दो निशाना
05 / 06

एक तीर में दो निशाना

टीम इंडिया के पास इस आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर एक तीर में दो निशाना लगाने का मौका है। टीम न केवल सीरीज बराबर करने में कामयाब होगी बल्कि 100 जीत दर्ज कर इतिहास भी रच देगी।

श्रीलंका के पास सीरीज जीतने का मौका
06 / 06

श्रीलंका के पास सीरीज जीतने का मौका

वहीं चरिथ असलांका की टीम श्रीलंका के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। याद रहे भारत ने सूर्या की कप्तानी में टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited