IPL 2025 ऑक्शन में KKR करेगी सभी को हैरान, इन 5 खिलाड़ियों पर पहले से नजर

​KKR IPL 2025 Mega Auction Strategy: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा जिसे लेकर सभी टीमों ने अपनी प्लानिंग कर ली है। आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम केकेआर इस मेगा ऑक्शन में एक बार फिर से मजबूत टीम खड़ी करना चाहेगी। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों पर टीम बोली लगा सकती है।


फिल सॉल्ट
01 / 05

फिल सॉल्ट

​फिल सॉल्ट ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए शानदार बैटिंग की थी हालांकि उन्हें मजबूरी में टीम को रिलीज करना पड़ सकता है। इसके बावजूद टीम उन्हें रिलीज करने के बाद ऑक्शन में एक बार फिर से अपने साथ जोड़ सकती है।​

सूर्यकुमार यादव
02 / 05

सूर्यकुमार यादव

​मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की टीम का साथ छोड़ने की चर्चाएं हैं। अगर ऐसा होता है तो कोलकाता नाइट राइडर्स उन पर पैसों की बरसात कर सकती है। सूर्या पहले भी इस टीम से खेल चुके हैं। गौतम गंभीर जो कि केकेआर के पूर्व मेंटोर थे वे भी उनसे काफी इंप्रेस थे।​

नाहिद राणा
03 / 05

नाहिद राणा

​बांग्लादेश की युवा सनसनी नाहिद राणा तेज गेंदबाजी करने में माहिर हैं। केकेआर को स्टार्क को रिलीज करना पड़ सकता है ऐसे में वे नाहिद राणा पर बोली लगा सकते हैं।​

ग्लेन मेक्सवेल
04 / 05

ग्लेन मेक्सवेल

ग्लेन मेक्सवेल की आरसीबी से अलग होने की चर्चाएं हैं। मेक्सवेल केकेआर के लिए परफेक्ट फिट हो सकते हैं। टीम को मिडल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज की दरकार है जो कि मेक्सवेल पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा वे गेंदबाजी का भी विकल्प देते हैं।​

अभिनव मनोहर
05 / 05

अभिनव मनोहर

​केकेआर को मिडल ऑर्डर में एक विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज की जरूरत है और अभिनव मनोहर लगातार तेजी से रन बना रहे हैं। उन्हें अगर गुजरात टाइटंस रिलीज करती है तो केकेआर इस युवा भारतीय को शामिल कर सकती है।​

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited