न RCB न CSK, रैना ने चुनी IPL 2025 की सबसे मजबूत टीम

IPL 2025, Most Strong Team: IPL 2025 में कौन सी टीम सबसे मजबूत है और किस टीम में खामियां हैं, इसको लेकर फैंस के मन में कई सवाल आते हैं। इन सवालों का जवाब मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने दिया है। उन्होंने यह भी बताया है कि इस बार कौन सी टीम सबसे स्ट्रांग हैं।

सुरेश रैना की पसंदीदा टीम
01 / 07

सुरेश रैना की पसंदीदा टीम

आईपीएल 2025 में सुरेश रैना ने अपने पसंद की टीम चुनी है। उन्होंने इस टीम को इस सीजन का सबसे मजबूत टीम भी बताया है। सीएसके के अहम सदस्य रहे रैना ने इस बार इस टीम को नहीं चुना है।

CSK और RCB नहीं है सबसे मजबूत
02 / 07

CSK और RCB नहीं है सबसे मजबूत

सुरेश रैना ने अपनी जो पसंद बताई है। उसने सबको चौंका दिया है। उनके अनुसार इस सीजन न तो सीएसके और न ही आरसीबी मजबूत टीम नजर आ रही है। रैना के अनुसार आखिर कौन है इस सीजन की सबसे मजबूत टीम?

रैना ने बताई सीएसके की कमजोरी
03 / 07

रैना ने बताई सीएसके की कमजोरी

सुरेश रैना ने न केवल सीएसके को इस सीजन कमजोर टीम बताया बल्कि इसके पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि इस बार टीम मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की कमी फेस करेगी। पिछले सीजन मिडिल ऑर्डर में डेरिल मिचेल ने शानदार प्रदर्शन किया था जो इस सीजन टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी कमी टीम को जरूर खलेगी।

रैना के अनुसार सबसे मजबूत टीम
04 / 07

रैना के अनुसार सबसे मजबूत टीम

मिस्टर आईपीएल रैना के अनुसार आईपीएल 2025 की सबसे मजबूत टीम मुंबई इंडियंस है। हालांकि, पिछले सीजन मुंबई प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके बावजूद रैना ने उसे सबसे मजबूत टीम के तौर पर चुना है।

फॉर्म में मुंबई की तिकड़ी
05 / 07

फॉर्म में मुंबई की तिकड़ी

मुंबई इंडियंस की बैटिंग की बात करें तो सूर्यकुमार यादव के अलावा रोहित शर्मा और तिलक वर्मा की तिकड़ी किसी भी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। तिलक तो गजब के फॉर्म में हैं और आईपीएल में भी उनसे इसी फॉर्म को आगे बढ़ाने की चुनौती होगी।

कैसी है आरसीबी की टीम
06 / 07

कैसी है आरसीबी की टीम

आरसीबी ने इस बार एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश की है। टीम में फिल सॉल्ट, लियाम लिविंग्सटन, जैकम बैथल और टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज तो हैं, लेकिन विराट के अलावा कोई भी बड़ा भारतीय नाम टीम में नहीं है।

रैना का आईपीएल करियर
07 / 07

रैना का आईपीएल करियर

सुरेश रैना का आईपीएल करियर शानदार था। उन्होंने आईपीएल में 205 मैच में 5,528 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited