अजब-गजब टोटका करने वाले क्रिकेटर, सचिन का सबसे अनोखा

आम आदमी हो या फिर बड़े क्रिकेटर सब कुछ न कुछ टोटका अपने साथ जरूर रखते हैं। ऐसे ही कई क्रिकेटर हैं जिनका बिना टोटके के काम नहीं चलता है। उसमें कई क्रिकेटर पुराने हैं तो कई आज के क्रिकेटर भी हैं जो इसे अपने बैटिंग से पहले या दौरान इसका इस्तेमाल करते हैं।

क्रिकेट की दुनिया के टोटकेबाज
01 / 08

क्रिकेट की दुनिया के टोटकेबाज

सचिन तेंदुलकर से लेकर शुभमन गिल ऐसे क्रिकेटरों में से हैं जो मैदान में उतरने से पहले या फिर बल्लेबाजी करते हुए कुछ न कुछ टोटका इस्तेमाल करते हैं। आइए कुछ चुनिंदा क्रिकेटरों के बारे में जानें जो अलग-अलग तरह का टोटका इस्तेमाल करते हैं।

सचिन तेंदुलकर का टोटका
02 / 08

सचिन तेंदुलकर का टोटका

क्रिकेट की दुनिया में शायद ही कोई रिकॉर्ड हो जो सचिन के नाम नहीं है, लेकिन यह दिग्गज बल्लेबाज भी टोटके का इस्तेमाल करता था। सचिन मैदान में जाने से पहले हमेशा बांया पैड पहले बांधते थे।

प्रिंस ऑफ कोलकाता गांगुली का टोटका
03 / 08

प्रिंस ऑफ कोलकाता गांगुली का टोटका

प्रिंस ऑफ कोलकाता और सचिन के जोड़ीदार सौरव गांगुली भी यूनिक टोटका फॉलो करते थे। गांगुली बैटिंग करते वक्त अपने गुरुजी की फोटो पॉकेट में रखते थे।

मोहिंदर अमरनाथ भी करते थे टोटका
04 / 08

मोहिंदर अमरनाथ भी करते थे टोटका

1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य मोहिंदर अमरनाथ भी टोटका करते थे। वह फील्डिंग के दौरान हमेशा अपने पॉकेट में लाल रुमाल रखा करते थे।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी करते थे टोटका
05 / 08

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी करते थे टोटका

केवल भारतीय क्रिकेटर ही नहीं थे जो इस तरह के अंधविश्वास पर भरोसा करते थे। ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक स्टीव वॉ अपने पॉकेट में एक खास लकी रुमाल रखते थे। यह रुमाल उन्हें उनके दादा ने दी थी।

सनथ जयसूर्या भी करते थे टोटका
06 / 08

सनथ जयसूर्या भी करते थे टोटका

श्रीलंका के हेड कोच और विस्फोटक बल्लेबाज रहे सनथ जयसूर्या का भी अपना एक अलग फंडा था।वह बल्लेबाजी के दौरान हर गेंद खेलने के बाद अपना पैड थपथपाते थे और हेलमेट को एडजस्ट करते थे।

माइक आर्थटन
07 / 08

माइक आर्थटन

इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक आर्थटन भी एक खास तरह के टोटके का पालन करते थे। वह टेस्ट में जब भी ओवरनाइड नॉट आउट रहते थे तो उस दौरान वह किसी भी इंटरव्यू नहीं देते थे।

टोटके से नहीं बच पाए हैं नए खिलाड़ी भी
08 / 08

टोटके से नहीं बच पाए हैं नए खिलाड़ी भी

शुभमन गिल भी एक खास तरह के टोटके का पालन करते हैं। दरअसल वह बैटिंग के दौरान स्कोरबोर्ड की तरफ नहीं देखते हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited