RCB की स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बनीं
Smriti Mandhana Record In WPL 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस समय शानदार लय में हैं और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2025) में भी उनका बल्ला कमाल करता नजर आ रहा है। महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू महिला क्रिकेट टीम से खेलते हुए स्मृति मंधाना ने दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के खिलाफ शानदार पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो किसी भी अन्य क्रिकेटर के नाम नहीं है।

स्मृति मंधाना का कमाल
स्टार भारतीय महिला बैटर स्मृति मंधाना WPL 2025 के पहले मैच में तो ज्यादा कुछ नहीं कर पाई थीं लेकिन फिर भी उनकी टीम विजयी रही थी, लेकिन दूसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ पारी से क्या नया रिकॉर्ड बना डाला है, आइए यहां जानते हैं।

WPL 2025 का चौथा मुकाबला
महिला प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में वडोदरा के काटोंबी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की महिला टीमें आमने-सामने थीं। इन दोनों टीमों ने जमकर जोर लगाया लेकिन अंत में जीत आरसीबी की हुई। ये आरसीबी की लगातार दूसरी जीती है।

142 रनों का था लक्ष्य
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद जवाब देने उतरी बेंगलुरू की टीम ने शानदार अंदाज में सिर्फ 2 विकेट गंवाते हुए सिर्फ 16.2 ओवर में जीत दर्ज कर ली।

स्मृति मंधाना का बल्ला गरजा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी महिला टीम की तरफ से उनकी स्टार ओपनर स्मृति मंधाना का बल्ला गरजा। स्मृति ने 47 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 3 शानदार छक्के शामिल रहे।

मंधाना ने बनाया खास रिकॉर्ड
इसी के साथ स्मृति मंधाना ने एक अनोखा व खास रिकॉर्ड बना डाला है। वो 2022 में इस लीग के शुरु होने के बाद से दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं जिसने एक से ज्यादा बार 80 से ज्यादा रनों की पारी खेली है। अब तक 10 खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल इतिहास में 80 से ऊपर का स्कोर बना चुकी हैं लेकिन सिर्फ स्मृति ये कमाल दो बार कर पाई हैं।

WPL इतिहास में स्मृति के आंकड़े
स्मृति मंधाना WPL इतिहास में अब तक 20 मैचों में 539 रन बना चुकी हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। वो सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। जबकि भारतीय खिलाड़ियों में शेफाली वर्मा (604 रन) और हरमनप्रीत कौर (591 रन) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

GHKKPM से निकलकर बेरोजगारी का स्वाद चख रहे हैं TV के ये 7 सितारे, घर बैठे दिन काटने पर हैं मजबूर

तैयारी के बीच मां के निधन से भी नहीं टूटा हौसला, ASI पिता की बेटी ने IAS बन पाया मुकाम

रोमांच से भरा होगा सफर, भारत के इन किलों में जाएं घूमने, औरंगजेब से है कनेक्शन

बच्चों को सिखाएं उंगलियों की ये 5 मूवमेंट, कंप्यूटर से तेज दौड़ेगा दिमाग, मेमोरी बढ़ाने में काजू-बादाम भी फेल

खराब स्पर्म क्वालिटी को असरदार बना देते हैं ये 4 चीजें, दूर होंगे पिता बनने की राह के सभी रोड़े

महीनों से लेट आ रहे हैं पीरियड, भूलकर नजरअंदाज न करें पीरियड्स का अनियमित होना, इस खतरनाक कैंसर की हो सकती है शुरुआत

YRKKH Spoiler 25 March: अभिरा के कारण सच छुपाने पर मजबूर होगा अरमान, रुही खेलेगी ये बड़ा दांव

सिकंदर मूवी: सेंसर बोर्ड ने म्यूट किया सलमान खान की फिल्म में ये शब्द, मिली UA 13+ रेटिंग

जस्टिस वर्मा के ट्रांसफर के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में इलाहाबाद बार एसोसिएशन, प्रदर्शन शुरू, वकील बोले-कार्यभार नहीं ग्रहण करने देंगे

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में नजर आए गड़बड़ तो ऐसे सुधारें, जान लें तरीका वरना पछताएंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited