430 रन बनाकर भी ऐसे रिकॉर्ड से चूके गिल, जिंदगी भर रहेगा पछतावा
शुभमन गिल ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालते ही बल्ले से हाहाकार मचा दी है। बतौर कप्तान उन्होंने टेस्ट करियर की शुरुआत शानदार शतक के साथ की थी लेकिन मैच में जीत का स्वाद चखते चखते रह गए। ऐसे में बर्मिंघम में घायल शेर की तरह उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़ दिया। इंग्लैंड में बतौर कप्तान एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले गिल पहले भारतीय बन गए। गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करके इतिहास रचा लेकिन एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने से महज 26 रन से चूक गए।

बर्मिंघम में मचाया डबल धमाल
शुभमन गिल ने बर्मिंघम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोल दिया। उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए और इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 161 रन आतिशी अंदाज में 162 गेंद में जड़ दिए। वो इंग्लैंड में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर
शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने के बाद और 150 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा 143 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दुनिया का और कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया।

एक टेस्ट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में कुल 430 रन(269+161) रन बनाए। वो एक टेस्ट मैच में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें और पहले भारतीय बैटर हैं। गिल बगैर तिहरा शतक जड़े बगैर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ग्राहम गूच, मार्क टेलर, कुमार संगकारा और ब्रायन लारा ये कारनाम कर चुके हैं।

गूच का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच के नाम एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। गूच ने साल 1990 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया के खिलाफ मैच में कुल 456 रन बनाए थे। मैच की पहली पारी में उन्होंने 333 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में 123 रन बनाए। उनका 35 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से गिल केवल 27 रन के अंतर से चूक गए।

सबसे कम टेस्ट में पहुंचे इस मुकाम पर
शुभमन गिल करियर के 34वें टेस्ट मैच में एक मुकाबले में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है। ग्राहम गूच ने करियर के 79वें, मार्क टेलर ने 98वें, ब्रायन लारा ने 106वें और कुमार संगकारा ने 122वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी।

एक टेस्ट में 400+ रन बनाने वाले सबसे युवा प्लेयर
गिल एक टेस्ट मैच में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। गिल ने 25 साल की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है। जबकि मार्क टेलर 33 साल, ब्रायन लारा 34, कुमार संगकारा 36 और ग्राहम गूच 37वें साल में एक टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले प्लेयर बने हैं। गिल ने टेलर को 8 साल के अंतर से पीछे छोड़ दिया है।

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय कप्तान
शुभमन गिल एमएस धोनी को पछाड़कर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 8 छक्के सहित मैच में कुल 11 छक्के जड़े। जबकि धोनी ने साल 2009 और 2013 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 6-6 छक्के जड़े थे।

टीवी की पार्वती सोनारिका सी चूड़ियां पहन सावन श्रृंगार में लगेंगे चार चांद, कांच से लेकर कुंदन की बैंगल्स की है गजब डिजाइन

राखी पर छोटी ननद को गिफ्ट करें अवनीत कौर जैसी साड़ियां, एक से बढ़कर एक है कलेक्शन

नीतीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास, 18 साल में पहली बार हुआ ऐसा

गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए नहीं भागना होगा डॉक्टर के पास, किडनी स्टोन को पीसकर बाहर निकाल देंगे ये घरेलू नुस्खे

TMKOC: असल में परी जैसी सुंदर है भूतनी चकोरी, क्यूटनेस में बबीता जी को देती है मात; आते ही नंबर 1 पर पहुंचाया शो

Bihar : इस उम्र के बुजुर्गों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बैंक खाते में क्रेडिट होंगे 1100 रुपये; क्या है नीतीश सरकार का प्लान?

Flood News: देश में 21 जगहों पर बाढ़ का खतरा, बिहार-असम में चार स्थानों पर स्थिति गंभीर

गुजरात कांग्रेस नेताओं से मिले राहुल, चुनाव की तैयारियों और संगठन की मजबूती पर किया मंथन

आतंकियों के लिए ड्रोन से कश्मीर में गिराए जा रहे थे हथियार, सेना ने बनाई हुई थी नजर; कर लिया जब्त

NFL Result 2025: जारी हो गया नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, nationalfertilizers.com से करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited