विराट या रोहित? किसके जैसा कप्तान बनना चाहते हैं शुभमन गिल

Shubman Gill: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर पहुंची है। सीरीज के लिए टीम के ऐलान से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद गिल की नए कप्तान के रूप में ताजपोशी हो गई और उन्हें पहली सीरीज में अंग्रेजों के खिलाफ अग्नि परीक्षा से गुजरना है। ऐसे में गिल ने सीरीज के शुरू होने से पहले बताया है कि उन्होंने अपने पूर्ववर्ती कप्तानों से क्या सीखा? गिल ने यह भी बताया कि वो किसके जैसा कप्तान चाहते हैं बनना?

टीम में बनाना चाहते हैं ऐसा कल्चर
01 / 05

​टीम में बनाना चाहते हैं ऐसा कल्चर

शुभमन गिल ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, मैं टीम संस्कृति बनाना चाहता हूं जहां हर कोई बहुत सुरक्षित और खुश रहे। मेरा लक्ष्य है टीम में एक सुरक्षित माहौल बनाए रखना और खिलाड़ी को उसकी क्षमताओं और योग्यताओं में सुरक्षित महसूस कराना।

रणनीति के मामले में आक्रामक थे रोहित
02 / 05

​रणनीति के मामले में आक्रामक थे रोहित

गिल ने कहा, रोहित शर्मा ने उनके लिए एक स्पष्ट रास्ता तय किया है। उन्होंने रोहित की कप्तानी शैली के बारे में कहा,'ऐसा लग सकता है कि वह आक्रामक नहीं है लेकिन रोहित अपनी रणनीति के मामले में बहुत आक्रामक हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो मैचों से पहले, श्रृंखला के दौरान और श्रृंखला के बाद भी अपने संवाद में बहुत स्पष्ट रहते थे कि वह खिलाड़ियों से क्या चाहते हैं।'

विराट की कप्तानी से मिली यह सीख
03 / 05

​विराट की कप्तानी से मिली यह सीख

विराट कोहली से मिली सीख के बारे में गिल ने कहा, 'जब मैं विराट के नेतृत्व में खेला तो मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों में क्षेत्ररक्षण या विचारों या उनकी सोच के साथ उनकी सक्रियता कुछ ऐसी थी जो मुझे पसंद थी और मैंने उसे अपनाया। अगर उन्हें लगता है कि यह योजना काम नहीं कर रही है तो वह तुरंत एक और योजना बना लेते हैं, गेंदबाज को बताते हैं कि वह उनसे क्या चाहते हैं।'

रोहित की तरह बनना चाहते हैं गिल
04 / 05

​रोहित की तरह बनना चाहते हैं गिल

गिल ने कहा कि वह अपने पूर्ववर्ती रोहित के रास्ते पर चलना चाहते हैं जिन्होंने हमेशा टीम को व्यक्तिगत खिलाड़ियों से आगे रखा। उन्होंने कहा,'रोहित भाई ने जिस तरह का माहौल बनाए रखा, भले ही रोहित भाई आपको अपशब्द कह रहे हों, आप इसे अपने दिल पर नहीं लगाएंगे। यह उनका व्यक्तित्व है। मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छी विशेषता है। वह दृढ़ हैं लेकिन भले ही वह आप पर कठोर हो, आप जानते हैं कि यह उनके दिल से नहीं आ रहा है। यह टीम के नजरिए से आ रहा है।'

बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट सबसे बड़ी चुनौती
05 / 05

बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट सबसे बड़ी चुनौती

जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट कप्तान शुभमन गिल के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। बुमराह के बारे में गिल ने कहा, 'यह मैच दर मैच पर आधारित है और यह देखना है कि उन पर कितना लोड। हम इसी पर ध्यान देने की कोशिश कर रहे हैं। यह देखने की जरूरत है कि इस विशेष मैच में उन पर कितना बोझ रहा। हम पहले से तय मानसिकता नहीं रखना चाहते। क्योंकि ऐसे कई कारक हैं जो यह तय करने में आपके पक्ष में नहीं होंगे कि वह अगला मैच खेलेंगे या नहीं।'

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited