Champions Trophy में धमाल मचाएंगे ये पांच बल्लेबाज
पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने जा रही चैंपियन्स ट्रॉफी में हिस्सा ले रही आठ टीम में बहुत ज्यादा नए खिलाड़ी नहीं हैं और इस बात की संभावना बहुत कम है कि कम से कम बल्लेबाजी में मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ियों में कोई नया चेहरा उभर कर सामने आए। आइए नजर डालते हैं आठ साल लंबे अंतराल के बाद आयोजित होने जा रहे टूर्नामेंट में अपनी टीम की सफलता में अहम भूमिका निभा सकने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर।

शुभमन गिल (भारत)
एकदिवसीय प्रारूप में 60 की शानदार औसत और 101 से अधिक के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ सात शतक और 15 अर्धशतक लगाने वाले गिल ने 50 वनडे मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह ऐसा प्रारूप है जिसमें वह विराट कोहली से जिम्मेदारी लेने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं। कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे दो दिग्गज अब भी गिल का मार्गदर्शन कर रहे हैं और यह टूर्नामेंट गिल को सुपरस्टार से मेगास्टार में तब्दील कर सकता है।

ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
पिछले कुछ साल ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के लिए सपने की तरह रहे हैं और आदर्श रूप से वह कभी नहीं चाहेंगे कि यह खत्म हो। उन्होंने पिछले कुछ समय से नॉक आउट मुकाबलों में भारत को काफी परेशान किया है और पाकिस्तान की बल्लेबाजी की अनुकूल पिचों पर हेड एक बार फिर गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने के लिए तैयार हैं। भारतीय प्रशंसकों को अब भी 19 नवंबर, 2023 (विश्व कप फाइनल) का दर्द सालता है और हेड में विपक्षी टीमों का दिल दुखाने की क्षमता है।

सलमान अली आगा (पाकिस्तान)
सलमान का 45 से अधिक का औसत असाधारण तो नहीं है लेकिन जिन्होंने हाल ही में उन्हें बल्लेबाजी करते देखा है वे इस बात की पुष्टि करेंगे कि लाहौर का यह 31 वर्षीय बल्लेबाज आखिरकार अपनी पहचान बना रहा है। अगर त्रिकोणीय श्रृंखला को ट्रेलर माने तो उनके बल्ले से और भी बड़ी पारियां आने वाली हैं। वह एक क्लीन हिटर हैं और उनके पास तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए बहुत समय है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 350 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिस तरह चीजों को नियंत्रित किया वह असाधारण था

डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)
कॉनवे का वनडे करियर छोटा है जिसमें उन्होंने केवल 33 मैच खेले हैं लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने दिखा दिया है कि वे अपनी इच्छानुसार गैप खोजने की क्षमता से मैच को अपने पक्ष में कर सकते हैं। वे स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज हैं और चाहे पाकिस्तान हो या दुबई, टी20 लीग क्रिकेट या अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए एशिया के दौरों ने उन्हें यहां की परिस्थितियों का अच्छा ज्ञान दिया है। अगर कॉनवे चल पड़े तो न्यूजीलैंड का काम आसान हो जाएगा।

हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)
चाहे टी20 हो या वनडे जब कोई मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ी की बात करता है तो हेनरिक क्लासेन को भूलना बहुत मुश्किल है जो बिना किसी परेशानी के गेंद बाउंड्री के पार पहुंचा सकते हैं। उन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला में एक मैच खेला लेकिन 56 गेंद पर 87 रन बनाए और शीर्ष स्तर के पाकिस्तानी आक्रमण के खिलाफ आसानी से रन बनाए। उन्होंने 58 मुकाबलों में 44 से अधिक के औसत और 117.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह एक और खिलाड़ी है जो उपमहाद्वीपीय पिचों पर आक्रमण करना जानता है। आदिल राशिद और एडम जंपा के खिलाफ क्लासेन की जंग देखने लायक होगी।

क्या होता है स्पेस टूरिज्म, आप भी ले सकते हैं अंतरिक्ष यात्रा का स्वाद, जानें कितना है खर्चा

पिता 10वीं पास और बेटी बनी IPS, 111वीं रैंक लाकरयूपीएससी मेंरचा इतिहास

THROWBACK: ऐश्वर्या राय को मिला अवार्ड तो आग बबूला हुई जया बच्चन!! मंच पर ही लगी प्रीति जिंटा संग बातें बनाने

IPL 2025 के पहले मैच में KKR और RCB के इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

शरीर से पूरा कैल्शियम को चूस लेती है सिर्फ ये एक गलती, झुकने लग जाता है हड्डियों का ढांचा

बेस्टफ्रेंड की मदद लेते हुए वर्कआउट करती नजर आईं नताशा स्टेनकोविक, वायरल वीडियो देख फैंस ने निकाली भड़ास

SAIL Share Price: SAIL के शेयर में जोरदार तेजी, DGTR की इस सिफारिश का दिख रहा असर, जानें बाकी स्टील स्टॉक्स का कैसा है हाल

Tejasswi Prakash और Karan Kundrra इसी साल लेंगे सात फेरे! एक्ट्रेस की मम्मी ने की बात पक्की

ओडिशा के खोरधा में भीषण हादसा, बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, दो लोगों की मौत

Things To Learn From Sunita Williams: पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स के जज्बे को कर रही सलाम, हर किसी को उनसे सीखनी चाहिए ये 5 बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited