इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की जीत के ये हैं पांच हीरो

Team India's Five Hero of Win at Nagpur: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 4 विकेट के अंतर से मात देकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है। टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 47.4 ओवर में 248 रन पर ढेर कर दिया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 249 रन के लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर 38.4 ओवर में हासिल कर लिया। आइए जानते हैं नागपुर में टीम इंडिया की परचम लहराने वाले कौन रहे पांच हीरो?

हर्षित राणा
01 / 05

हर्षित राणा

टीम इंडिया की नागपुर में जीत के पहले हीरो हर्षित राणा रहे। राणा ने इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत के बाद एक ओवर में दो विकेट चटकाकर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। उन्होंने डेब्य मैच में 7 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट चटकाए और इंग्लैंड को 248 के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका अदा की।

रवींद्र जडेजा
02 / 05

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया की जीत के दूसरे हीरो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रहे। जडेजा ने अपनी फिरकी में अंग्रेजों को फंसाकर बीच के ओवरों में रन नहीं बनाने दिए। उन्होंने 9 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और 600 विकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए। जडेजा ने जो रूट और जैकब बैथेल के विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया।

शुभमन गिल
03 / 05

शुभमन गिल

टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी के नाकाम होने के बाद तीसरे नंबर पर मोर्चा संभाला। गिल ने अय्यर के साथ मिलकर टीम की जीत का मंच तैयार किया और 87(96) रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

श्रेयस अय्यर
04 / 05

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर नागपुर में टीम इंडिया की जीत के चौथे हीरो रहे। उन्होंने गिल के साथ 94 (64) रन की साझेदारी की और इस दौरान 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल 59 (36) रन बनाकर आउट हुए।

अक्षर पटेल
05 / 05

अक्षर पटेल

ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 52(47) रन की पारी नागपुर में खेली। अय्यर के आउट होने के बाद उन्होंने दूसरे छोर से गिल का साथ दिया और टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। 221 के स्कोर पर अक्षर आदिल राशिद की गेंद पर गच्चा खाकर बोल्ड हो गए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स खेले।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited