इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी होगी इंडिया ए की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

​India A Likely playing XI: भारत के नए टेस्ट कप्तान की घोषणा के इंतजार के बीच, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत 'ए' टीम की घोषणा करने के बाद एक झलक दी, जहां वे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैच और सीनियर टीम के खिलाफ एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेंगे। इसमें कुल दो मैच खेले जाने वाले हैं। इसमें भारत की सबसे मजबूत प्लइंग 11 कैसी हो सकती है आइए जानते हैं।


30 मई को खेला जाएगा पहला मैच
01 / 06

​30 मई को खेला जाएगा पहला मैच

लायंस के खिलाफ अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली टीम का पहला मैच 30 मई को कैंटरबरी में शुरू होगा। इस मैच में कई बड़े खिलाड़ियों पर निगाहें टिकी होगी जो कि टीम इंडिया में वापसी की राह तलाशेंगे।​

अभिमन्यु ईश्वरन को कमान
02 / 06

​अभिमन्यु ईश्वरन को कमान

​इस सीरीज में इंडिया ए की कमान अभिमन्यू ईश्वरन को दी गई है। वे डोमेस्टिक में लगातार अच्छे रन बनाते हुए आ रहे हैं और उनसे टीम को जीत की उम्मीद होगी।​

ध्रुव जुरेल को उप-कप्तानी
03 / 06

​ध्रुव जुरेल को उप-कप्तानी

​धुरव जुरेल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, जिसका मतलब है कि वह शुरुआती विकेटकीपर होंगे, जिसका मतलब है कि ईशान किशन को बेंच पर बैठना होगा।​

गिल और सुदर्शन नहीं रहेंगे मौजूद
04 / 06

​गिल और सुदर्शन नहीं रहेंगे मौजूद

शुभमन गिल और साईं सुदर्शन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मौजूद नहीं रहेंगे। हालांकि दूसरे मैच में वे टीम में जरूर शामिल होने वाले हैं।​

इंडिया ए की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
05 / 06

​इंडिया ए की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

​अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुश कोटियन, हर्षित राणा, खलील अहमद, आकाश दीप।​

भारत का स्क्वॉड
06 / 06

​भारत का स्क्वॉड

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेट कीपर), मानव सुथार, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited