शुभमन गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड

Shubman Gill, Most Runs in a Test for India: शुभमन गिल को भारत की टेस्ट कप्तानी बहुत रास आ रहा है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर टीम की कमान संभालते ही बल्ले से धमाल मचा दिया है। लीड्स में गिल ने बतौर कप्तान अपनी पहली पारी में 147 रन जड़कर शुरुआत की। इसके बाद बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ दिया। गिल एजबेस्टन मैदान पर यहीं नहीं रुके उन्होंने दूसरी पारी में भी शानदार शतक जड़ दिया। अपनी इस रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी के दम पर शुभमन गिल भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इसके साथ ही उन्होंने कई भारतीय टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

इंग्लैंड में एक टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले पहले कप्तान
01 / 07

इंग्लैंड में एक टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले पहले कप्तान

​भारत के 93 साल के टेस्ट इतिहास में शुभमन गिल इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट मैच की दो पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 269 रन की पारी खेली और दूसरी पारी में 129 गेंद में शतक जड़ दिया। विराट कोहली और सुनील गावस्कर के बाद गिल एक टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय हैं।

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
02 / 07

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

​शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 269 और दूसरी में 100 रन बनाए। उन्होंने इस मैच में कुल 369 रन बनाए। एक टेस्ट में 350 रन से ज्यादा रन बनाने वाले वो पहले भारतीय बैटर बन गए हैं।

तोड़ा सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड
03 / 07

तोड़ा सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड

​शुभमन गिल ने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1971 में एक टेस्ट मैच में 344 रन बनाए थे। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में गावस्कर ने 124 और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे। 54 साल बाद कोई भारतीय गावस्कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हुआ।

एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय
04 / 07

एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय

शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक जड़ने वाले दुनिया के नौवें बैटर और दूसरे भारतीय बन गए हैं। गावस्कर ने साल 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में ये कारनामा किया था। लेकिन गावस्कर ने पहली पारी में शतक और दूसरी में दोहरा शतक जड़ा था

इंग्लैंड दौरे पर 500 रन बनाने वाले भारतीय
05 / 07

इंग्लैंड दौरे पर 500+ रन बनाने वाले भारतीय

शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर एक सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। इस सूची में पहले पायदान पर राहुल द्रविड़(602), दूसरे पायदान पर विराट कोहली(593), तीसरे पायदान पर सुनील गावस्कर(542) हैं। गिल के खाते में खबर लिखे जाने तक 524* रन हो गए हैं।

चार पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट कप्तान
06 / 07

चार पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट कप्तान

​शुभमन गिल पहली चार टेस्ट पारियों में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। दो टेस्ट की चार पारियों में गिल ने 524 रन बना लिए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के मार्वन अटपट्टू को पीछे छोड़ा। अटपट्टू ने 458 रन बनाए थे। वहीं विराट ने बतौर कप्तान पहली चार टेस्ट पारियों में 449 रन स्कोर किए थे।

इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले एशियाई कप्तान
07 / 07

इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले एशियाई कप्तान

शुभमन गिल बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी शतक पूरा करते ही इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले एशियाई कप्तान बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, मोहम्मद अहजहरुद्दीन और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों के नाम इंग्लैंड में बतौर कप्तान 2-2 शतक दर्ज हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited