श्रेयस अय्यर ने किया कमाल, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Shreyas Iyer Milestone: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज करके सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। इस दौरान मैच में टीम इंडिया को कई हीरो मिले जिन्होंने इस जीत में अपना योगदान दिया। इनमें भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है जिन्होंने लंबे समय बाद भारतीय जर्सी में लौटते हुए एक ऐसा कमाल कर दिखाया जो आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है।

श्रेयस अय्यर का नया रिकॉर्ड
01 / 07

श्रेयस अय्यर का नया रिकॉर्ड

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में हुए पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कुछ ऐसा कर दिखाया है जो विश्व क्रिकेट में कोई बल्लेबाज नहीं कर सका। यहां जानिए अय्यर का क्या है नया रिकॉर्ड।

टीम इंडिया की बेहतरीन जीत
02 / 07

टीम इंडिया की बेहतरीन जीत

नागपुर में तीन वनडे मैचों की द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम ने पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। भारत ने 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

भारत की तरफ से कई स्टार
03 / 07

भारत की तरफ से कई स्टार

इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कई स्टार रहे। गेंदबाजी में जहां जडेजा और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी। वहीं बल्लेबाजी में गिल, अय्यर और अक्षर पटेल ने एक के बाद एक आते हुए अर्धशतकीय पारियां खेलकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।

तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक
04 / 07

तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक

भारत जब लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो कप्तान रोहित शर्मा 2 रन और यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद तीसरे नंबर पर शुभमन गिल ने 87 रन, पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर ने 59 रन और छठे नंबर पर प्रमोट किए गए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 52 रनों की पारियां खेलकर भारत को मजबूती दे दी।

अय्यर ने गिल को दी टक्कर
05 / 07

अय्यर ने गिल को दी टक्कर

इस दौरान बेशक शुभमन गिल (87 रन) की पारी सबसे खास रही और वो मैन ऑफ द मैच रहे लेकिन श्रेयस अय्यर की 36 गेंदों में 59 रनों की पारी ने भी कम दिल नहीं जीते। उनकी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने भारतीय पारी में सर्वाधिक छक्के लगाए।

श्रेयस अय्यर ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
06 / 07

श्रेयस अय्यर ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर ने इस वनडे मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। वो दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में नंबर.4 पर बल्लेबाजी करते हुए 50 के ऊपर औसत और 100 से ऊपर स्ट्राइक रेट के साथ 1000 से ज्यादा रन बना डाले हैं।

चार पर पंत का पत्ता साफ
07 / 07

चार पर पंत का पत्ता साफ

वनडे टीम में ऋषभ पंत को 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए धीरे-धीरे तैयार करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन इस पोजीशन पर बार-बार शानदार पारियां खेलकर श्रेयस अय्यर ने साबित कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं, आने वाले समय में वही नंबर.4 के सुपरस्टार रहेंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited