भारत की होगी हार, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल को लेकर शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी

​ICC Champions Trophy 2025 Shoaib Akhtar predictions: 19 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बिगुल बज चुका है और हर टीम तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच इसके सेमीफाइनल को लेकर भी भविष्यवाणी का दौर चालू हो गया है। टूर्नामेंट में कई दमदार टीमें भाग ले रही है जिन पर दिग्गज दांव खेल रहे हैं। इसी बीच शोएब अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल और वेन्यू
01 / 05

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल और वेन्यू

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से शुरू होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट कराची, लाहौर, रावलपिंडी और दुबई के चार वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया को किया बाहर
02 / 05

ऑस्ट्रेलिया को किया बाहर

शोएब अख्तर ने चैंपियंस टॉफी 2025 के सेमीफाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। शोएब ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया बड़े खिलाड़ियों की चोट से परेशान चल रही है।

अफगानिस्तान कर सकती है एंट्री
03 / 05

अफगानिस्तान कर सकती है एंट्री

शोएब अख्तर ने कहा कि अगर अफगानिस्तान टीम परिपक्वता दिखाती है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान की टीम अगर मैच के दौरान परिपक्वता दिखाती है, तो वह सेमीफाइनल में जगह बना सकती है।

भारत को मिलेगी हार
04 / 05

भारत को मिलेगी हार

शोएब अख्तर ने 23 फरवरी को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए भी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान 23 फरवरी को भारत को हराएगा।

ये तीन टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में
05 / 05

ये तीन टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में

शोएब अख्तर के मुताबिक भारत पाकिस्तान और अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। उन्होंने हालांकि चौथी टीम का नाम नहीं बताया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited