IPL 2025 में ऐसी होगी राजस्थान रॉयल्स के रजवाड़ों की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
Rajasthan Royals Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च 2025 से हो रही है। इस टूर्नामेंट का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। इस सीजन में 8 टीमें मैदान में थी और जहां हर कोई चेन्नई या मुंबई पर दांव खेल रहा था वहीं राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया था। हालांकि इसके बाद से टीम वो करिश्मा नहीं दोहरा पाई है। इस बार भी राजस्थान रॉयल्स ने मजबूत टीम खड़ी की है और वे आईपीएल 2025 में सभी को चौंकाना चाहेगी। आइए जानते हैं कि टीम की सबसे मजबूत प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

संजू सैमसन करेंगे कप्तानी
राजस्थान रॉयल्स की एक बार फिर से कप्तानी संजू सैमसन करने वाले हैं। संजू का फिटनेस टेस्ट क्लीयर होने वाला है और वे जल्द ही टीम को ज्वाइन करेंगे। संजू टीम के लिए ओपनिंग भी करने वाले हैं।

वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा है वे केवल 13 साल के हैं और सभी की नजर उन पर टिकी रहने वाली है कि वे कैसा प्रदर्शन करते है।

2008 के बाद से खिताब की तलाश
2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन में 8 टीमें मैदान में थी और जहां हर कोई चेन्नई या मुंबई पर दांव खेल रहा था वहीं राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया था। हालांकि इसके बाद से टीम वो करिश्मा नहीं दोहरा पाई है।

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल , रियान पराग , ध्रुव जुरेल , शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, नितीश राणा, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी।

राजस्थान रॉयल्स की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, और फजलहक फारूकी/महीश थीक्षाना।

रस्किन बॉन्ड की जान बसती है यहां, मसूरी से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर, अंग्रेजों को थी हद से ज्यादा पसंद

फिल्मी स्टाइल में मौत की नींद सुलाता है यह सांप, गर्मी में सोते हुए इंसान को बनाता है शिकार

नायाब है UP का 596 KM लंबा एक्सप्रेसवे, फाइटर प्लेन करेंगे लैंडिंग टेक ऑफ; मिलेगा एयर शो का मारक मजा

अनिल कुंबले ने चुन लिए IPL 2025 के प्लेऑफ की चार टीमें

देश के इस नामी कॉलेज से पढ़ी हैं IAS अनु कुमारी, जानें UPSC में कितने थे नंबर

Canada Elections: कनाडा में संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग आज, सत्ता में बड़े परिवर्तन की संभावना

RR vs GT Dream11 Prediction: अपने घर पर गुजरात के खिलाफ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

GHKKPM BTS Video: तेजस्विनी के दर्दनाक एक्सीडेंट में जांच करने IPS बनकर आएगी सवि, रोते-बिलखते नील का बनेगी सहारा

आमिर खान की 'महाभारत' पर वी. विजयेंद्र प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे नहीं पता अब क्या...'

Exculsive: ट्रोल होने के बाद इस जापानी कान्सेप्ट को जीवन में फॉलो करते हैं बाबिल खान, मां हिम्मत बनकर खड़ी रहती है साथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited