इंग्लैंड के खिलाफ रोहित को रिप्लेस कर सकते हैं ये ओपनर, रेस में ये नाम

Rohit Sharma Replacement: आगामी इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टीम रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। हमें भूलना नहीं चाहिए कि वह टीम के कप्तान के साथ-साथ एक ओपनर बल्लेबाज भी थे। बतौर कप्तान उन्हें कौन रिप्लेस करेगा इसके साथ-साथ बतौर ओपनर भी रोहित का रिप्लेसमेंट ढूंढना बीसीसीआई के लिए बड़ी चुनौती है। हम आपको कुछ नाम बताते हैं जो बतौर ओपनर रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे पर रिप्लेस कर सकते हैं।

रोहित शर्मा का टेस्ट से संन्यास
01 / 07

रोहित शर्मा का टेस्ट से संन्यास

बुधवार शाम रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। इंग्लैंड दौरे से पहले उनके संन्यास ने बीसीसीआई के सामने दो बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पहला सवाल टेस्ट टीम का अगला कप्कान कौन होगा और दूसरा कि बतौर ओपनर रोहित को कौन रिप्लेस करेंगे।

67 टेस्ट खेलकर संन्यास
02 / 07

67 टेस्ट खेलकर संन्यास

रोहित का आखिरी टेस्ट मेलबर्न टेस्ट था, क्योंकि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट में उन्होंने खुद दो ड्रॉप कर दिया था। रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैच में 40.57 की औसत तथा 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4301 रन बनाए।​

2019 में की थी पहली बार टेस्ट में ओपनिंग
03 / 07

2019 में की थी पहली बार टेस्ट में ओपनिंग

रोहित ने पहली बार वनडे में साल 2013 में और टेस्ट में साल 2019 में ओपनिंग की थी। ओपनिंग करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब सवाल है कि उनके अनुपस्थिति में कौन हैं जो इंग्लैंड दौरे पर जायसवाल के साथ ओपन करते नजर आ सकते हैं।

1 साई सुदर्शन
04 / 07

1. साई सुदर्शन

रोहित को बतौर ओपनर रिप्लेस करने की रेस में सबसे बड़े दावेजार साई सुदर्शन हैं। आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले साई सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में भी प्रभावित किया है। 29 फर्स्ट क्लास मैच में साई ने 33.93 की औसत 1,957 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 213 रन रहा है। काउंटी में भी सुदर्शन ने 5 मैच में 281 रन बनाए थे।

2 अभिमन्यू ईश्वरन
05 / 07

2. अभिमन्यू ईश्वरन

रोहित को बतौर ओपनर जो रिप्लेस कर सकते हैं उस लिस्ट में दूसरे दावेदार अभिमन्यू ईश्वरण हैं। उन्होंने 101 फर्स्ट क्लास मैच में 48 से ज्यादा की औसत से 7,674 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 27 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं।

3 रुतुराज गायकवाड़
06 / 07

3, रुतुराज गायकवाड़

लिस्ट में तीसरा नाम रुतुराज गायकवाड़ का है जो रोहित को टेस्ट में बतौर ओपनर रिप्लेस कर सकते हैं। गायकवाड़ ने अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट नहीं खेला है। 23 टी20 में 633 और 6 वनडे में उन्होंने 119 रन बनाए हैं। 38 फर्स्ट क्लास मैच में गायकवाड़ ने 41.77 की औसत से 2,632 रन बनाए हैं।

4 शुभमन गिल
07 / 07

4. शुभमन गिल

बीसीसीआई के पास एक विकल्प यह भी है कि वह शुभमन गिल से ओपनिंग कराएं। गिल फिलहाल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं। गिल ने अब तक खेले 32 मैच में 1893 रन बनाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited