अहमदाबाद में इंग्लैंड को इन पांच भारतीय खिलाड़ियों से रहना होगा सतर्क

Five Indian Players To Watch Out vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल कर कब्जा जमा लिया है। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर है। तीसरे टी20 मुकाबले में मेहमान टीम इंग्लैंड को भारत के इन पांच खिलाड़ियों से सतर्क रहने की जरूरत है।

रोहित शर्मा
01 / 05

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का दूसरे वनडे मुकाबले में जमकर बल्ला गरजा। वे लंबे समय से खबरा बल्लेबाजी से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने कटक में शतकीय पारी खेलकर शानदार वापसी की। वे तीसरे मुकाबले में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं।

शुभमन गिल
02 / 05

शुभमन गिल

भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल लगातार फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में उनका बल्ला चला है। उन्होंने ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 87 रन और दूसरे मुकाबले में 60 रन बनाए है। तीसरे मुकाबले भी उनका बल्ला गरज सकता है।

श्रेयस अय्यर
03 / 05

श्रेयस अय्यर

इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में 59 रन बनाए, जबकि दूसरे मुकाबले में 44 रन की पारी खेली। तीसरे मुकाबले में भी उनका बल्ला चल सकता है।

रवींद्र जडेजा
04 / 05

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले मुकाबले में 12 और दूसरे मुकाबले में 11 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने दोनों पारियों में दो-दो विकेट चटकाए।

वरुण चक्रवर्ती
05 / 05

वरुण चक्रवर्ती

टी20 में घातक गेंदबाजी करने वाले वरुण चक्रवर्ती कटक में भी विकेट चटकाने में सफल रहे। उन्होंने 54 रन देकर एक विकेट चटकाया। सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited