वानखेड़े में रोहित के नाम का स्टैंड, हिटमैन की भावुक करने वाली प्रतिक्रिया आई सामने

Rohit Sharma Stand: आखिरकार रोहित शर्मा को वह सम्मान एमसीए की तरफ से मिल ही गया जिसके वह हकदार थे। बीते कुछ महीनों में टीम इंडिया को दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान रोहित को मुंबई क्रिकेट एसोसिएसन ने एक खास सम्मान दिया। दरअसल वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अब एक कोना रोहित के नाम से भी याद रखा जाएगा जिसके बाद उन्होंने एक भावुक करने वाली प्रतिक्रिया दी।

रोहित के मिला बड़ा सम्मान
01 / 06

रोहित के मिला बड़ा सम्मान

16 मई, शुक्रवार को आइकॉनिक क्रिकेट स्डेडियम वानखेड़े में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट और टी20 कप्तान रोहित शर्मा को खास सम्मान दिया गया। वानखेड़े में उनके नाम के एक स्टैंड का उद्घाटन किया गया।

माता-पिता ने किया उद्घाटन
02 / 06

माता-पिता ने किया उद्घाटन

रोहित के नाम के स्टैंड का उद्घाटन उनके माता-पिता के हाथों कराया गया। इस मौके पर उनका पूरा परिवार मौजूद था। माता-पिता के अलावा रोहित की पत्नी रितिका भी मौजूंद थीं जो थोड़ी भावुक नजर आईं।

रोहित हुए भावुक
03 / 06

रोहित हुए भावुक

इस मौके पर रोहित शर्मा भी भावुक नजर आए। स्टैंड के उद्घाटन के बाद उन्होंने अपने चाहने वालों का शुक्रिया किया। रोहित ने कहा '"आज जो होने जा रहा है, उसका मैंने कभी सपना भी नहीं देखा था। जब मैं बड़ा हो रहा था, तो मेरा सपना था कि मैं मुंबई और भारत के लिए खेलूं। कोई इस बारे में नहीं सोचता। मेरे लिए, मेरा नाम इस खेल के महान खिलाड़ियों के बीच आना सौभाग्य की बात है। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

रोहित ने संन्यास पर क्या कहा
04 / 06

रोहित ने संन्यास पर क्या कहा?

रोहित ने आगे कहा 'यह सम्मान मेरे लिए इसलिए भी खास है क्योंकि मैं अब भी खेल रहा हूं।मैंने दो फॉर्मैट से संन्यास ले लिया है, लेकिन एक फॉर्मैट में अब भी खेल रहा हूं।" रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से और बीते 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ​

दिल्ली के खिलाफ उतरेंगे रोहित
05 / 06

दिल्ली के खिलाफ उतरेंगे रोहित

स्टैंड लगने के बाद रोहित शर्मा 21 मई को पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेंगे। इससे पहले उन्होंने कहा 'जब मैं यहाँ 21 तारीख को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने आऊंगा, तो वह एक अविश्वसनीय अनुभव होगा। यह एक बहुत ही खास एहसास होगा।"

ऐसा दिखता है स्टैंड
06 / 06

ऐसा दिखता है स्टैंड

रोहित शर्मा के नाम का स्टैंड वानखेड़े में ऐसे दिखता है। रोहित ने कहा कि जब यहां टीम इंडिया का मुकाबला होगा तो वह पल मेरे लिए और भी खास होगा। हालांकि, भारत के लिए रोहित को इस स्टेडियम में खेलने के लिए इंतजार करना होगा क्योंकि इस साल टीम इंडिया का कोई भी मैच इस स्टेडियम में नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited