चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पंत ने उठाया बड़ा कदम, फैंस बोले पंतगिरी है कमाल

Rishabh Pant Foundation: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऋषभ पंत की नई पंतगिरी सामने आई है। पंत ने अपने फैंस के लिए एक बड़ा ऐलान किया है जिसकी खूब तारीफ हो रही है। आखिर वह ऐलान क्या है और क्यों उसकी तारीफ हो रही है चलिए जानते हैं।

पंत की नई पंतगिरी ने जीता दिल
01 / 07

पंत की नई पंतगिरी ने जीता दिल

मैदान पर अपनी पंतगिरी के लिए मशहूर ऋषभ पंत ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बड़ी घोषणा की है। उनकी यह घोषणा क्रिकेट से तो जुड़ी नहीं है, लेकिन इसने फैंस का दिल जीत लिया है। फैंस उनके इस कदम की लगातार तारीफ कर रहे हैं।

ऑक्शन में बिके थे सबसे महंगे
02 / 07

ऑक्शन में बिके थे सबसे महंगे

हाल में जब आईपीएल ऑक्शन हुआ था तो पंत इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे। लखनऊ की टीम ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा था। इस प्राइस पर बिकने पर उनके फैंस में गजब का उत्साह था। लेकिन अब यह उत्साह और सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार पंत
03 / 07

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार पंत

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज में वह टीम का हिस्सा नहीं थे और अब वनडे में उनके और राहुल में मुकाबला प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर है।

सुर्खियों में ऋषभ की नई पंतगिरी
04 / 07

सुर्खियों में ऋषभ की नई पंतगिरी

इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले ऋषभ पंत की नई पंतगिरी सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल उन्होंने ऋषभ पंत फाउंडेशन शुरू करने की घोषणा की जो लोगों की मदद करेगा।

कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा करेंगे दान
05 / 07

कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा करेंगे दान

ऋषभ पंत ने इस फाउंडेशन की घोषणा करते हुए कहा कि वह अपनी कॉमर्शियल कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा इस फाउंडेशन में देंगे जो लोगों की मदद करेगा।

इस मौके पर क्या बोले पंत
06 / 07

इस मौके पर क्या बोले पंत?

ऋषभ पंत ने एक वीडियो जारी कर कहा 'मैंने अपने खेल से हमेशा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की है। मुझे देशवासियों से बहुत प्यार मिला और अब मैं अपने फैंस को यह प्यार लौटाना चाहता हूं। इसलिए मैं यह घोषणा करता हूं कि मैं अपनी व्यावसायिक आय का 10 प्रतिशत ऋषभ पंत फाउंडेशन को दूंगा।

इंतजार नहीं कर सकता
07 / 07

इंतजार नहीं कर सकता

“ऋषभ पंत फाउंडेशन मेरे दिल के बेहद करीब है। इसके बारे में और अधिक जानकारी मैं आने वाले दिनों में आपसे साझा करूंगा। इसको लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited