IPL फिर शुरू होने से पहले RCB को मिली बहुत बड़ी खुशखबरी
Updated RCB Squad For IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) आईपीएल 2025 में अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर कमर कस चुकी है। जब आईपीएल दोबारा शुरू होगा तब पहले ही दिन (17 मई, शनिवार) बेंगलुरू को मैदान पर उतरना है। उसके सामने होगी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम जो प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर ही नजर आ रही है। आरसीबी के 16 अंक हो चुके हैं और वे प्लेऑफ में तकरीबन अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, एक और जीत उनको आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की पहली टीम बना देगा। अपने पहले खिताब की तरफ से तेजी से बढ़ती नजर आ रही बेंगलुरू के लिए भारत-पाकिस्तान तनाव से पहले स्थितियां काफी अच्छी चल रही थीं क्योंकि उनके कुछ विदेशी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद विदेशी खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने से कई टीमें मुश्किल में फंस गई हैं। बेंगलुरू भी उनमें से एक है, लेकिन अब उन्हें एक बड़ी खुशखबरी मिली है।

बेंगलुरू के लिए अच्छी खबर
आईपीएल के 18वें सीजन में बहुत से फैंस को ऐसा लग रहा है कि इस बार आरसीबी अपना पहला टाइटल जीत सकती है, लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के बाद उनको भी बड़ा झटका लगा है। अब कौन सी ऐसी खबर आई है जिससे आरसीबी का मैनजमेंट और फैंस खुश नजर आ रहे हैं। यहां आपको बताते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का IPL 2025 में सफर
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद जब आईपीएल स्थगित हुआ, उससे पहले तक बेंगलुरू की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करके दिखाया। शायद पिछले कई सालों में ये उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भी माना जा सकता है। अब तक सीजन में वे अपने 11 मैचों में 8 में जीत दर्ज कर चुके हैं और सिर्फ 3 मैच गंवाए हैं। उनके 16 अंक हैं और नेट रन रेट 0.482 है। जिसके साथ वे अंक तालिका में दूसरे पायदान पर हैं।

पिछले चार मैचों में कमाल
आरसीबी टूर्नामेंट कुछ दिनों के लिए सस्पेंड होने से पहले शानदार लय में थी। उसने अपने पिछले चार मुकाबले लगातार जीते हैं। बेंगलुरू ने इन चार मुकाबलों में पंजाब को 7 विकेट से हराया, राजस्थान को 11 रन से मात दी, फिर दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से रौंदा और अंत में चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया।

बहुत बड़ा झटका लगा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल स्थगित होने के बाद एक बड़ा झटका लगा है। विदेशी खिलाड़ियों में जितने भी धुरंधर अपने घर लौटे उनमें आरसीबी का सबसे शानदार गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम भी शामिल है। हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका WTC फाइनल की टीम में शामिल हैं जो 11 जून से होना है इसलिए अब वो आईपीएल खेलने नहीं आ पाएंगे। हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में बेंगलुरू के लिए सर्वाधिक 18 विकेट हासिल किए थे। वैसे, उनके अलावा टीम के कप्तान रजत पाटीदार भी चोट से उबर रहे हैं और शुरुआती मैच में शायद ही उपलब्ध हो पाएंगे।

अब आ गई बड़ी खुशखबरी
एक तरफ जहां जोश हेजलवुड के स्वदेश लौटने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को बुरी खबर मिली, वहीं दूसरी तरफ अब एक अच्छी खबर भी आ गई है। उनके दो विदेशी खिलाड़ी जो घर लौट गए थे, वो आईपीएल खेलने के लिए वापस आ गए हैं। ये खिलाड़ी हैं वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड और इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन। दोनों ही आरसीबी के अहम खिलाड़ी हैं। हालांकि शेफर्ड के मामले में एक पेंच जरूर है। प्लेऑफ में अगर आरसीबी पहुंची तो उनकी उपलब्धता होगी या नहीं ये कहना मुश्किल होगा, क्योंकि 29 मई से वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होना है और शेफर्ड का नाम भी टीम में शामिल है। फिलहाल तो वो मैचों में मौजूद रहेंगे।

लिविंगस्टोन को इंग्लैंड ने नहीं चुना
लियाम लिविंगस्टोन भी उपलब्ध नहीं हो पाते लेकिन उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया है और यही शायद आरसीबी के लिए फायदा बन गया।

एक और खिलाड़ी लौट सकता है
सिर्फ शेफर्ड और लिविंगस्टोन ही नहीं, बेंगलुरू के इंग्लिश ओपनर फिल सॉल्ट भी आईपीएल खेलने आ सकते हैं क्योंकि उनको भी इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में सेलेक्ट नहीं किया है। अगर ऐसा हुआ तो आरसीबी को सिर्फ हेजलवुड की भरपाई करनी होगी, बाकी उनकी टीम पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला।

विराट के स्वागत की तैयारी
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली के लिए फैंस के बीच अलग ही तरह का प्यार उमड़ पड़ा है। अधिकतर फैंस को यही लग रहा है कि कोहली को मजबूरी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा है। किस वजह से उनको अचानक रिटायरमेंट लेना पड़ा ये तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता अचानक और बढ़ गई है, ऐसे में उनका स्वागत जोरदार होने वाला है और सबकी नजरें उन पर रहेंगी। अब तक वो सीजन में 505 रन बना चुके हैं।

टेम्बा बावुमा ने तोड़ा 104 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड

देखी है ऐसी धुनाई, 4 ओवर में दिए इतने रन बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट या रोहित? किसके जैसा कप्तान बनना चाहते हैं शुभमन गिल

बेन स्टोक्स के पास भारत के खिलाफ इतिहास रचने का मौका, बस करना होगा ये काम

Stars Spotted Today:क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, फैंस के बीच नजर पहुंचे अमिताभ बच्चन

समझौते से बनी बात, गाजीपुर पार्किंग विवाद की FIR दिल्ली हाईकोर्ट ने की रद्द

इजरायल ने बनाया था ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई को मारने का प्लान, लेकिन ट्रंप ने कर दिया वीटो: AP की रिपोर्ट

सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ने उठाया बड़ा कदम, प्रभावित दंतेवाड़ा में विकसित करेगा 50 मैदान

Mumbai-Pune Expressway ने ट्रैफिक डिपार्टमेंट को किया मालामाल, 269 करोड़ के काटे E-Challan; क्या है ITMS सिस्टम?

स्विमिंग पूल में डूबने से 6 साल के इकलौते मासूम की मौत, MCD पर लगा लापरवाही का इल्जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited