IPL 2025 से पहले RCB के करोड़पति गेंदबाज ने ली हैट्रिक

​RCB Bowler takes Hat Trick: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में 83 करोड़ रुपए के बजट के साथ उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने दमदार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। टीम ने सबसे ज्यादा फोकस गेंदबाजी पर किया था क्योंकि ये एक ऐसा विभाग है जहां टीम सालों से मात खा रही है। टीम ने युवा के साथ-साथ अनुभवी भारतीय गेंदबाजों को भी शामिल किया है जिसमें से एक ने अभी से भरोसे पर उतरना शुरू कर दिया है।


आईपीएल 2025 में आरसीबी का स्क्वॉड
01 / 05

आईपीएल 2025 में आरसीबी का स्क्वॉड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी नगिदी

इस भारतीय ने ली हैट्रिक
02 / 05

इस भारतीय ने ली हैट्रिक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंद से कहर बरपाया है और झारखंड के खिलाफ हैट्रिक ले ली है।

केवल 6 रन लुटाए
03 / 05

केवल 6 रन लुटाए

भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी की एक और खासियत ये रही की उन्होंने केवल 6 रन दिए हैं और किफायती साबित हुए हैं।

आरसीबी ने करोड़ों किए खर्च
04 / 05

आरसीबी ने करोड़ों किए खर्च

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भुवनेश्वर कुमार पर 10. 75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उनके लिए कई टीमों ने बोली लगाई थी लेकिन आरसीबी टॉप पर उभरी।

आईपीएल में ऐसा है रिकॉर्ड
05 / 05

आईपीएल में ऐसा है रिकॉर्ड

भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में अब तक कुल 176 मैच खेले हैं और इसमें वे 27.33 की एवरेज के साथ 181 विकेट ले चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited