ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रच दिया नया इतिहास

Ravindra Jadeja Record: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान एक नया इतिहास रच दिया है। भारत ने इस मैच को शानदार अंदाज में जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। इस दौरान जडेजा ने एक ऐसा कीर्तिमान हासिल किया जिस तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं।

सर जडेजा का कमाल
01 / 07

सर जडेजा का कमाल

सर जडेजा के नाम से मशहूर टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एक बार फिर पुरानी लय में नजर आने लगे हैं। नीली जर्सी में इंग्लैंड के खिलाफ उतरते ही जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है। आइए जानते हैं क्या है ये नया रिकॉर्ड।

भारत-इंग्लैंड पहला वनडे मैच
02 / 07

भारत-इंग्लैंड पहला वनडे मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में आयोजित हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

249 रनों का लक्ष्य हासिल किया
03 / 07

249 रनों का लक्ष्य हासिल किया

इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 248 रनों पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

बाएं हाथ के स्पिनर्स का धमाल
04 / 07

बाएं हाथ के स्पिनर्स का धमाल

इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर्स ने खूब परेशान किया। टीम इंडिया की तरफ से तीन बाएं हाथ के स्पिनर्स रविंद्र जडेजा (3 विकेट), कुलदीप यादव (1 विकेट) और अक्षर पटेल (1 विकेट) ने कुल 5 विकेट झटके।

रविंद्र जडेजा के आंकड़े सबसे बेहतरीन
05 / 07

रविंद्र जडेजा के आंकड़े सबसे बेहतरीन

इस दौरान मैच में सबसे शानदार गेंदबाजी भारत के अनुभवी ऑलराउंडर व बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने की, जिन्होंने 9 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए और 3 विकेट झटके। इस दौरान जडेजा ने 1 मेडन ओवर भी किया।

जडेजा ने बनाया नया रिकॉर्ड
06 / 07

जडेजा ने बनाया नया रिकॉर्ड

इसके साथ ही रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले बाएं हाथ के स्पिनर बन गए जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीन फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी20) मिलाकर 600 विकेट झटके हैं।

किस फॉर्मेट में कितने विकेट
07 / 07

किस फॉर्मेट में कितने विकेट

रविंद्र जडेजा ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में टेस्ट क्रिकेट में 323 विकेट, वनडे क्रिकेट में 224 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 53 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited