हो गया खुलासा, विराट ने रिटायरमेंट से पहले इस करीबी से की थी बात

Ravi Shastri On Virat Retirement: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। शास्त्री और विराट की जोड़ी ने ही ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर जाकर पटखनी दी थी। अब जब विराट टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं तब उन्होंने रिटारयमेंट से पहले उनसे की गई बातचीत के बारे में खुलकर बात की है।

रिटायरमेंट से पहले किससे बात
01 / 08

रिटायरमेंट से पहले किससे बात

12 मई, सोमवार दोपहर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर भारत सहित पूरी दुनिया के क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। 36 साल के कोहली से इस फैसले की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। सबको लग रहा था कि वह अभी भी कम से कम दो साल तक टेस्ट खेलेंगे।

14 साल के गोल्डन करियर पर विराम
02 / 08

14 साल के गोल्डन करियर पर विराम

विराट कोहली ने सोमवार दोपहर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड एंबेस्डर के 14 साल के करियर पर विराम लग गया। विराट ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।

बीसीसीआई की मनाने की बात आई सामने
03 / 08

बीसीसीआई की मनाने की बात आई सामने

कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि बीसीसीआई उन्हें इस फैसले को वापिस लेने के लिए मनाने के प्रयास में लगी है, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और पिछले कुछ वक्त से फॉर्म से जूझ रहे किंग कोहली ने इस फॉर्मेट से जाना ही सही समझा।

रिटायरमेंट पर अब हुआ खुलासा
04 / 08

रिटायरमेंट पर अब हुआ खुलासा

अब कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट से जुड़ा एक नया खुलासा सामने आया है। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए बताया कि विराट और उनकी एक हफ्ते पहले इसको लेकर बातचीत हुई थी।

रिटायरमेंट से पहले शास्त्री से बात
05 / 08

रिटायरमेंट से पहले शास्त्री से बात

रवि शास्त्री ने कहा कि एक सप्ताह पहले इसको लेकर मेरी उनसे बात हुई थी। उनका माइंड एकदम क्लीयर था। उन्होंने इस फॉर्मेट को अपना सबकुछ दिया और उन्हें रिटायरमेंट को लेकर किसी तरह का पछतावा नहीं था।

जाने का सही समय है
06 / 08

जाने का सही समय है...

रवि शास्त्री ने आगे कहा इस बातचीत में मैंने उनसे एक या दो सवाल पूछे थे, और यह एक निजी बातचीत थी।उनके मन में इसको लेकर कोई संदेह नहीं था, जिससे मुझे लगा, ‘हाँ, समय सही है। उनके मन ने बॉडी को बता दिया है कि अब जाने का समय आ गया है।”

विराट के फैसले से मैं भी हैरान
07 / 08

विराट के फैसले से मैं भी हैरान

रवि शास्त्री ने भी माना कि उनके इस फैसले से उन्हें भी हैरानी हुई थी। मुझे लगता था कि अब भी उनके अंदर 2-3 साल की टेस्ट क्रिकेट बाकी है। लेकिन जब आप मानसिक रुप से जरुरत से ज्यादा थक जाते हैं तो आपकी बॉडी जवाब दे देती है। आप फिजिकल रुप से ज्यादा फिट हो सकते हैं लेकिन बॉडी साथ नहीं देती।

कोहली-शास्त्री जोड़ी की उपलब्धि
08 / 08

कोहली-शास्त्री जोड़ी की उपलब्धि

कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी की सबसे बड़ी उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना है। इसके अलावा विराट सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तान थे। बतौर कप्तान 68 मैच में 40 में विराट न जीत दिलाई और 11 मुकाबला बिना किसी परिणाम के खत्म रहा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited