आरसीबी फैंस के लिए रजत पाटीदार का खास संदेश
Rajat Patidar Statement: बेंगलुरु ने पंजाब को 8 विकेट से रौंदकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली। आरसीबी के सामने 102 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। आरसीबी ने यह जरूरी रन 10 ओवर में बना दिए। इस जीत के बाद रजत पाटीदार ने आरसीबी फैंस के नाम एक खास संदेश दिया।

बेंगलुरु की आसान जीत
बेंगलुरु ने पहले क्वालीफायर मैच में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के सामने 102 रन का आसान लक्ष्य था, जिसे उसने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का बतौर कप्तान यह पहला सीजन था।

फिल सॉल्ट बने मैच विनर
बेंगलुरु की ओर से एक बार फिर फिल सॉल्ट ने मैच जिताऊ पारी खेली। कोहली के सस्ते में आउट हो जाने के बाद सॉल्ट दूसरे छोर पर खड़े रहे और उन्होंने 27 गेंद में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की नाबाद पारी खेली और आसान जीत दिला दी।

सुयश शर्मा की बेस्ट बॉलिंग
गेंदबाजी में आरसीबी के लिए जीत की नींव रखी स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा ने जिन्होंने 3 ओवर में केवल 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यह उनका आईपीएल में बेस्ट स्पेल भी है। उन्हें इस मैच जिताऊ गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दमदार रही हेजलवुड की वापसी
पिछले कुछ मुकाबलों से नहीं खेल पा रहे जोश हेजलवुड ने दमदार अंदाज में वापसी की और 3.1 ओवर में केवल 21 रन देकर 3 विकेट चटकाया। उन्होंने साबित कर दिया कि वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं।

यश दयाल भी चमके
इस मुकाबले में यश दयाल भी चमके। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दयाल, हेजलवुड और सुयश शर्मा की दमदार गेंदबाजी के चलते पंजाब किंग्स की टीम केवल 101 रन बनाकर ढेर हो गई और आरसीबी ने मुकाबला आसानी से जीत लिया।

रजत पाटीदार का खास संदेश
मैच के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की और आरसीबी फैंस के नाम एक खास संदेश दिया। उन्होंने कहा 'मैं हमेशा आरसीबी फैंस का धन्यवाद करता हूँ, सिर्फ चिन्नास्वामी में ही नहीं, बल्कि जहाँ भी हम जाते हैं, हमें ऐसा महसूस होता है कि यह हमारा घरेलू मैदान है। कृपया हमारा समर्थन करते रहें। एक और मैच बाकी है और फिर साथ मिलकर हमलोग जश्न मनाएंगे।

सॉल्ट की तारीफ की
पाटीदार ने फिल सॉल्ट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा 'जिस तरह से (साल्ट) बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिस तरह से वे ज्यादातर मैचों में शानदार शुरुआत दे रहे हैं, मैं उनका बड़ा फैन हो गया हूं। उन्हें डगआउट से बल्लेबाजी करते देखना एक शानदार अनुभव है।
भारत के 10 सबसे अमीर राज्य, नंबर 1 कौन और क्यों
Jul 16, 2025

ICC के एक अपडेट ने अमर कर दिया विराट कोहली का नाम

ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का हाल

एयरपोर्ट जैसे चमकेंगे दिल्ली के ये 2 बस अड्डे! मिलेंगी वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी

Top 7 TV Gossips: इस TMKOC स्टार के साथ कॉफी डेट पर निकलीं बबीता जी, BB 19 के लिए इस यू-ट्यूबर को मिला न्योता

सिद्धार्थ मल्होत्रा या फिर कियारा आडवाणी, जानें किसके पास है बड़ी डिग्री

INDW vs ENGW 1st ODI Highlights: टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को दी 4 विकेट से मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

'छठ बाद बिहार में ही आपके बच्चों के शिक्षा-रोजगार का इंतजाम...' बोले प्रशांत किशोर

'राहुल को विदेश नीति का 'F' भी नहीं पता, फिर भी सवाल उठाते रहते हैं...' BJP का तंज

Volcanic Eruption: आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

शर्मनाक! हरियाणा के करनाल में दष्टिबाधित मनोरोगी लड़की के साथ बलात्कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited