IPL 2025 राजस्थान रॉयल्स में ऐसा होगा राहुल द्रविड़ का सपोर्ट स्टाफ

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनाने वाले कोच राहुल द्रविड़ की आईपीएल में घर वापसी हो गई है। द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2025 के लिए नए हेड कोच होंगे। द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी की और अब वो कोचिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। नए सीजन के पहले होने वाले प्लेयर्स के मेगा ऑक्शन से पहले द्रविड़ का सपोर्ट स्टाफ भी तय हो गया है। जानिए किसे मिली है कौन सी जिम्मेदारी?

संगकारा होंगे डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट
01 / 05

संगकारा होंगे डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के साथ अगले सीजन के लिए बने रहेंगे और वो टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट होंगे। संगकारा की देखरेख में राजस्थान की टीम 2023 में फाइनल में पहुंची थी वहीं 2024 में प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही थी।

विक्रम राठौड़ होंगे सहायक कोच
02 / 05

विक्रम राठौड़ होंगे सहायक कोच

राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रहे विक्रम राठौड़ भी उनके साथ राजस्थान रॉयल्स के साथ सहायक कोच के रूप में जुड़ गए हैं।

दिशांत याग्निक होंने फील्डिंग कोच
03 / 05

दिशांत याग्निक होंने फील्डिंग कोच

दिशांत याग्निक राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच बने रहेंगे। वो पिछले कुछ सीजन से टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

शेन बॉन्ड होंगे बॉलिंग कोच
04 / 05

शेन बॉन्ड होंगे बॉलिंग कोच

न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर शेन बॉन्ड पिछले सीजन लसिथ मलिंगा के मुंबई इंडियन्स के साथ बतौर बॉलिंग कोच जुड़े थे। राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद भी बॉन्ड रॉयल्स के साथ जुड़े रहेंगे।

एटी राजमनी
05 / 05

एटी राजमनी

एटी राजामनी राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच जुड़े रहेंगे। टीम की फिटनेस को बनाए रखने की जिम्मेदारी उनके ही कंधों पर रहेगी।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited