CSK को लगे तिहरे झटके, मुश्किल है बाकी बचे मैचों में जीत

आईपीएल 2025 का दूसरा चरण 17 मई को शुरू होने जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे सैन्य तनाव की वजह से 9 मई को एक सप्ताह के लिए स्थगित किए जाने का ऐलान हुआ था। अब जब दोबारा टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है तब दसवें पायदान पर संघर्ष कर रहे एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर आई है। तीन विदेशी खिलाड़ी बाकी बचे दो मैचों में खेलते नहीं नजर आएंगे।

दसवें पायदान पर है सीएसके
01 / 05

दसवें पायदान पर है सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सीजन में अबतक खेले 12 मैच में 3 जीत और 9 हार के बाद अंक तालिका में दसवें पायदान पर है। उसका नेट रन रेट भी -0.992 का है।

बाकी बचे बचे हैं दो मैच
02 / 05

बाकी बचे बचे हैं दो मैच

सीएसके के दो मैच बाकी बचे हैं। दूसरे चरण का पहला मुकाबला चेन्नई राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली में 20 मई को खेलेगी। इसके बाद वो 25 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सीजन का अंत अहमदाबाद में करेगी।

नहीं लौट रहे हैं तीन विदेशी खिलाड़ी
03 / 05

नहीं लौट रहे हैं तीन विदेशी खिलाड़ी

पहले से ही चोटों की वजह से परेशान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बाकी बचे तीन मुकाबलों में तीन विदेशी खिलाड़ियों के बगैर खेलने उतरेगी। ये खिलाड़ी हैं न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र, इंग्लैंड के सैम कुरेन और जैमी ओवरटन।

नहीं की चेन्नई ने रिप्लेसमेंट की मांग
04 / 05

नहीं की चेन्नई ने रिप्लेसमेंट की मांग

चेन्नई सुपर किंग्स ने अंतिम दो मैचों के लिए टेंपरेरी रिप्लेसमेंट की मांग नहीं की है। आईपीएल ने विदेशी खिलाड़ी की दूसरे चरण में अनुपलब्धता के मद्देनजर अन्य खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की अनुमति दी है।

युवा खिलाड़ियों को आजमाएगी टीम
05 / 05

युवा खिलाड़ियों को आजमाएगी टीम

​ऐसे में अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन युवा खिलाड़ियों को आजमाएगी। जिन्हें वो अगले सीजन में अपने साथ बनाए रखना चाहती है। मैदान पर उतरने के बाद ही खिलाड़ियों की असली क्षमता की परीक्षा हो सकेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited