पंजाब की टीम में हुई 6 फुट 7 इंच लंबे प्लेयर की एंट्री

Who Kyle Jamieson: आईपीएल 2025 के दूसरे चरण के आगाज से पहले प्लेऑफ में तकरीबन अपनी जगह पक्की कर चुकी पंजाब किंग्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन की जगह 6 फुट 7 इंच लंबे ऑलराउंडर को अपने दल में शामिल करने का ऐलान किया है। दांए हाथ के कीवी तेज गेंदबाज फर्ग्युसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। आइए जानते हैं कौन के पंजाब किंग्स के खेमे में एंट्री करने वाला प्लेयर?

काइल जैमीसन की हुई एंट्री
01 / 05

काइल जैमीसन की हुई एंट्री

​30 वर्षीय कीवी ऑलराउंडर काइल जैमीसन की पंजाब किंग्स के खेमे में एंट्री हुई है। जैमीसन शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ कामचलाऊ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

आईपीएल में हुई लंबे अंतराल के बाद वापसी
02 / 05

आईपीएल में हुई लंबे अंतराल के बाद वापसी

काइल जैमीसन इससे पहले आईपीएल में आरसीबी के लिए साल 2021 में खेलते नजर आए थे। आरसीबी ने अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 में उन्हें 1 करोड़ की कीमत पर साइन किया लेकिन चोट के कारण वह एक भी मैच नहीं खेल पाए। लंबे अंतराल के बाद उनकी वापसी हुई है।

ऐसा रहा था आरसीबी के लिए प्रदर्शन
03 / 05

​ऐसा रहा था आरसीबी के लिए प्रदर्शन

जैमीसन ने आईपीएल 2021 में आरसीबी के साथ 15 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर जुड़े थे। इसके बाद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए जैमीसन सीजन 9 मैच में 9 विकेट 29.89 के औसत और 9.61 की इकोनॉमी के साथ चटका सके थे। 41 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

मिलेगी 2 करोड़ रुपये फीस
04 / 05

मिलेगी 2 करोड़ रुपये फीस

​पंजाब किंग्स के साथ जैमिसन 2 करोड़ रुपये में जुड़े हैं। आरसीबी के साथ जुड़ने की तुलना में ये फीस बेहद कम है। लेकिन इस फीस के साथ उनकी आईपीएल में चार साल लंबे अंतराल के बाद वापसी हो सकी है।

टी20 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
05 / 05

टी20 में ऐसा रहा है प्रदर्शन

काइल जैमीसन ने अबतक खेले 82 टी20 मैच की 81 पारियों में 94 विकेट 24.52 के औसत और 8.03 की इकोनॉमी से अपने नाम किए हैं। 7 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited