IPL 2025 से पहले प्रीति जिंटा इन दो विदेशी खिलाड़ी को कर सकती हैं रिटेन

IPL 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर खूब चर्चा है। कुछ फ्रैंचाइजी इसके पक्ष में हैं तो कुछ इसके खिलाफ। लेकिन यदि मेगा ऑक्शन होता है जिसकी संभावना ज्यादा है तो उससे पहले पंजाब किंग्स इन दो विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है।

कौन से दो खिलाड़ी को रिटेन करेगी पंजाब
01 / 06

कौन से दो खिलाड़ी को रिटेन करेगी पंजाब

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स किन दो विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करने के मूड में है। इस बात की चर्चा जोर-शोर से चल रही है। IPL 2024 की बात करें तो पंजाब किंग्स के स्क्वॉड में 8 विदेशी खिलाड़ी थे।

राइली रुसो
02 / 06

राइली रुसो

मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज राइली रुसो की बात करें तो IPL 2024 में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा था। 8 मैच में उन्होंने 211 रन बनाए थे। पंजाब किंग्स इस बल्लेबाज को शायद ही रिटेन करे।

नाथन एलिस
03 / 06

नाथन एलिस

नाथन एलिस को केवल एक मुकाबला खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने एक विकेट लिए थे। पंजाब इस खिलाड़ी को तो हरगिज रिटेन नहीं करेगी।

लियाम लिविंग्सटन
04 / 06

लियाम लिविंग्सटन

लियाम लिविंग्सटन ने भी पंजाब किंग्स के लिए कुछ खास नहीं किया है। प्रीति जिंटा इस खिलाड़ी को भी रिटेन करने के मूड में नहीं है। नियम के मुताबिक कोई फ्रैंचाइजी दो विदेश खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है।

कगिसो रवाडा
05 / 06

कगिसो रवाडा

कगिसो रवाडा एक मैच विनर हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स और प्रीति जिंटा इस चैंपियन गेंदबाज को रिटेन कर सकती है। आईपीएल 2024 में उन्होंने 11 मैच में 11 विकेट चटकाए थे। पंजाब किंग्स इस गेंदबाज पर दांव खेल सकती है।

सैम करन
06 / 06

सैम करन

प्रीति जिंटा और पंजाब किंग्स की टीम इस खिलाड़ी को नहीं जाने देगी। करन ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया था। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 13 मैच में 16 जबकि 270 रन भी बनाए थे। टीम मैनेजमेंट इसमें अपना कप्तान भी देखती है तो ऐसे में अगर किसी एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करना पड़े तो वह सैम करन होंगे। और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited