चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान ने कर दी बड़ी भूल,कहीं भारत के सामने हो ना जाए खेला

​Pakistan ICC Champions Trophy 2025 Squad: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का इंतजार रहे फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल पीसीबी ने आखिरकार टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में जहां कई दिग्गजों को शामिल किया गया है वहीं युवा चेहरों को भी जगह दी गई है। हालांकि पाकिस्तान ने एक बड़ी गलती कर दी है जो कि उन्हें भारी पड़ सकती है।


मोहम्मद रिजवान करेंगे कप्तानी
01 / 06

मोहम्मद रिजवान करेंगे कप्तानी

पाकिस्तान किकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में उतरने वाली है। रिजवान ने बाबर आजम की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की कमान संभाली थी।

ओपनिंग करेंगे बाबर आजम
02 / 06

ओपनिंग करेंगे बाबर आजम

बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में नए रोल में नजर आने वाले हैं। सैम आयूब समय पर फिट नहीं हो पाएंगे और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में फखर जमां के साथ बाबर का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच
03 / 06

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 फरवरी 2025 को खेलना है। इसका आयोजन कराची में किया जाएगा। ये टूर्नामेंट का पहला मैच होगा।

23 को भारत से महामुकाबला
04 / 06

23 को भारत से महामुकाबला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा मैच 23 फरवरी को भारत के खिलाफ है। इस मैच का आयोजन दुबई में किया जाने वाला है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
05 / 06

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा(उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान(कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

पाकिस्तान की सबसे बड़ी परेशानी
06 / 06

पाकिस्तान की सबसे बड़ी परेशानी

पाकिस्तान की टीम में केवल एक प्रमुख स्पिनर हैं जो कि अबरार अहमद हैं। अबरार का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं हैं। इसके अलावा खुशदील शाह अच्छी स्पिन करते हैं लेकिन उनका प्लेइंग 11 में होना मुश्किल है। ऐसे में टीम के पास केवल ही स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर सलमान अली आगा बचते हैं जो कि अबरार का साथ दे सकते हैं लेकिन वे भी इतने अच्छे गेंदबाज नहीं हैं। ऐसे में टीम की स्पिन की कमजोरी उनके लिए भारी पड़ सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited