पाकिस्तान ने बना दिया सबसे बड़ा टारगेट हासिल करने का नया ODI रिकॉर्ड

Pakistan Cricket New Record In PAK vs SA ODI: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में कराची के मैदान पर मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 707 रन बनाए और कुल 9 विकेट ही गिरे। रनों की बारिश के बीच पाकिस्तानी टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो उनके वनडे क्रिकेट इतिहास में एक स्वर्णिम पल बन गया है। यहां जानेंगे इस दिलचस्प मैच और पाकिस्तान के नए बेहतरीन रिकॉर्ड के बारे में खास बात।

पाकिस्तान का नया वनडे रिकॉर्ड
01 / 07

पाकिस्तान का नया वनडे रिकॉर्ड

कराची में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली और इसी के साथ वनडे क्रिकेट का नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। क्या है ये नया रिकॉर्ड आइए जान लेते हैं।

पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच
02 / 07

पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच कराची में खेले गए ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसके बाद जमकर रनों की बारिश हुई।

दक्षिण अफ्रीका का बड़ा स्कोर
03 / 07

दक्षिण अफ्रीका का बड़ा स्कोर

दक्षिण अफ्रीकी टीम जब बैटिंग करने उतरी तो उसने अपने 4 बल्लेबाजों की शानदार पारियों के दम पर 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 352 रन बना डाले। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 82 रन, मैथ्यू ब्रीजके ने 83 रन, हेनरिच क्लासेन ने 87 रन और काइल वेरेन ने 32 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारियां खेलीं।

जवाब में पाक की खराब शुरुआत
04 / 07

जवाब में पाक की खराब शुरुआत

जवाब देने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत खास नहीं रही। उन्हें 353 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करना था लेकिन फखर जमान, बाबर आजम और सउद शकील 91 रन के अंदर आउट हो गए।

रिजवान और सलमान की ऐतिहासिक साझेदारी
05 / 07

रिजवान और सलमान की ऐतिहासिक साझेदारी

इसके बाद शुरू हुआ कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आघा का कमाल। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शतक जड़े। रिजवान ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली, जबकि सलमान ने 103 गेंदों में 134 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। तैय्यब ताहिर ने सलमान के आउट होने के बाद 4 रन बनाए और पाकिस्तान ने ये बड़ा मुकाबला 6 विकेट से जीतकर सीरीज के फाइनल में जगह बना ली जहां उनकी टक्कर 14 फरवरी को न्यूजीलैंड से होगी।

पाकिस्तान ने बनाया नया और बड़ा रिकॉर्ड
06 / 07

पाकिस्तान ने बनाया नया और बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने 353 रनों का लक्ष्य हासिल करके वनडे क्रिकेट में अपना नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। ये वनडे इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान का सबसे बड़ा आंकड़ा साबित हुआ। इससे पहले उन्होंने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 349 रन का टारगेट हासिल करके रिकॉर्ड बनाया था। जबकि विश्व वनडे क्रिकेट में इस मामले में वो आठवें स्थान पर आ गए हैं।

ये टीम हैं शीर्ष स्थान पर
07 / 07

ये टीम हैं शीर्ष स्थान पर

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने के मामले दक्षिण अफ्रीकी टीम टॉप पर है। उन्होंने मार्च 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 438 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए जो रिकॉर्ड बनाया था वो आज तक कोई नहीं तोड़ सका है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited