17 साल का इंतजार खत्म, पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI में रचा इतिहास

Pakistan vs South Africa 1st ODI: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज (PAK vs SA ODI Series) का आगाज हुआ है। तीन वनडे अंतरारष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में मेजबान पाकिस्तान और मेहमान दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच (PAK vs SA 1st ODI) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उनकी इस जीत में कई खास चीजें देखने को मिलीं, लेकिन उनमें से तीन बातें ऐसी रही हैं जो वाकई दिलचस्प हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का लंबा इंतजार समाप्त हुआ
01 / 08
Image Credit : AP

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का लंबा इंतजार समाप्त हुआ

मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम टी20 सीरीज गंवाने के बाद अब मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने वो कर दिखाया जो पिछले 17 सालों में नहीं हुआ था।

पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच
02 / 08
Image Credit : AP

पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच

वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम पर हुई। इस मैच में मेजबान पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

दक्षिण अफ्रीका की बेहतरीन शुरुआत
03 / 08
Image Credit : AP

दक्षिण अफ्रीका की बेहतरीन शुरुआत

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से उसके दोनों ओपनर्स ने जमकर धमाल मचाया और पहले विकेट के लिए 98 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। लुहान-ड्री प्रिटोरियस ने 60 गेंदों में 57 रन बनाए, जबकि अनुभवी क्विंटन डी कॉक ने 71 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली।

कप्तान ब्रीत्ज़के और बॉश का बल्ला भी गरजा
04 / 08
Image Credit : AP

कप्तान ब्रीत्ज़के और बॉश का बल्ला भी गरजा

ओपनर्स के अलावा दक्षिण अफ्रीका की तरफ से उसके कप्तान मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने 42 रनों की पारी खेली, जबकि कुछ विकेट गिरने के बाद आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने 40 गेंदों में 41 रनों की पारी खेलकर ऑल-आउट होने से पहले टीम का स्कोर 49.1 ओवर में 263 रन तक पहुंचा दिया।

नसीम शाह और अबरार की शानदार गेंदबाजी
05 / 08
Image Credit : AP

नसीम शाह और अबरार की शानदार गेंदबाजी

पाकिस्तान की तरफ से इस दौरान सबसे अच्छी गेंदबाजी नसीम शाह और स्पिनर अबरार अहमद ने की। नसीम शाह ने 9.1 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि अबरार थोड़े महंगे साबित हुए और उन्होंने 9 ओवर में 53 रन लुटाते हुए 3 विकेट झटके। वहीं, दो विकेट सइम अयूब ने लिए और 1-1 विकेट शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज के खाते में आए।

रिजवान और सलमान की पारी ने दिलाई पाक को जीत
06 / 08
Image Credit : AP

रिजवान और सलमान की पारी ने दिलाई पाक को जीत

इसके बाद 264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ओपनर फखर जमान (45) और सइम अयूब (39) की अच्छी शुरुआत के बाद मोहम्मद रिजवान के 55 रन और सलमान आगा की 62 रनों की पारियों के दम पर पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 8 विकेट खोते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

अफरीदी की कप्तानी जीत के साथ शुरू
07 / 08
Image Credit : AP

अफरीदी की कप्तानी जीत के साथ शुरू

इस मैच में पाकिस्तान के नए वनडे कप्तान के रूप में शाहीन शाह अफरीदी ने मोर्चा संभाला था और उन्हें अपनी पहली वनडे जीत भी हासिल हो गई। पाकिस्तान की टीम पिछले काफी समय से हर फॉर्मेट में संघर्ष कर रही है, उनके फैंस उम्मीद करेंगे कि घरेलू जमीन पर हो रहा ये शानदार प्रदर्शन विदेशी जमीन पर भी वे जारी रख पाएंगे।

17 साल बाद हुआ ऐसा
08 / 08
Image Credit : AP

17 साल बाद हुआ ऐसा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मैच में एक अनोखा कमाल करके दिखाया जिसको लेकर लोगों के अलग-अलग विचार हैं। दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने 17 साल बाद फैसलाबाद के अपने ही मैदान पर 17 साल बाद कोई वनडे मैच जीता है। वहीं, ये फैसलाबाद में वनडे क्रिकेट की सबसे सफल चेज भी साबित हुई। इसके अलावा पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को अब लगातार 5 वनडे मैचों में शिकस्त दे दी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited