भारत को हराओ, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाक पीएम ने गेंदबाजों से की खास डिमांड

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा जब भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। इस मैच की ताप से सियासतदान भी खुद को अछूता नहीं रख पा रहें हैं। यही कारण है कि पाक पीएम ने अपने गेंदबाजों एक खास डिमांड कर दी है।

राजनीतिक पिच पर भारत-पाकिस्तान मुकाबले का पारा
01 / 07

राजनीतिक पिच पर भारत-पाकिस्तान मुकाबले का पारा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान को लेकर अभी से बज क्रिएट किया जाने लगा। पाक पीएम भी इस मैच से खुद को अलग नहीं रख पाए और अपने गेंदबाजों से एक खास डिमांड कर दी। इस डिमांड ने इस मुकाबले का पारा और भी बढ़ा दिया है।

भारत को हराओ
02 / 07

भारत को हराओ

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी टीम पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभकामनाएं दी और कहा पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ भारत को भी हराना चाहिए।

पाकिस्तानी गेंदबाजों से की अपील
03 / 07

पाकिस्तानी गेंदबाजों से की अपील

पाक पीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा' शाहीन और नसीम, मुझे आशा है कि आप भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बड़े मैच में भारतीय बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दीजिए।

नसीम शाह ने दी पाक पीएम पर प्रतिक्रिय
04 / 07

नसीम शाह ने दी पाक पीएम पर प्रतिक्रिय

पाकिस्तान के उभरते हुए तेज गेंदबाज ने पाक पीएम के इस डिमांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'बातें करना अलग बात है और प्रदर्शन करना अलग। एक खिलाड़ी के तौर पर इतना दबाव नहीं लेते हैं। हमारा काम है अच्छा प्रदर्शन करना और इसी पर फोकस हैं।

भारत-पाकिस्तान मैच पर नसीम शाह
05 / 07

भारत-पाकिस्तान मैच पर नसीम शाह

नसीम शाह ने बताया कि अब तक भारत के खिलाफ मैच को लेकर किसी तरह की रणनीति नहीं बनाई गई है। टीम का फोकस चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर करना है न कि केवल भारत के खिलाफ मैच में अच्छा करना।

8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों का मुकाबला
06 / 07

8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों का मुकाबला

8 साल के लंबे गैप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है। ऐसे में दोनों टीमों पर इस मैच को लेकर दबाव है। दोनों टीम का यह दूसरा लीग मुकाबला होगा।

भारत को हराकर ही चैंपियन बना था पाक
07 / 07

भारत को हराकर ही चैंपियन बना था पाक

2017 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हुआ था तो सरफराज एंड कंपनी ने भारत को 180 रन से शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इस बार टीम इंडिया की नजर उस हार का बदला लेने पर होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited