चैंपियंस ट्रॉफी में केवल पानी पिलाते रह जाएंगे पंत, राहुल नहीं ये खिलाड़ी बन रहा वजह

​Rishabh Pant ICC Champions Trophy 2025 playing XI: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बज चुका है और सारी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम के खिलाड़ी खेल रहे हैं और इसमें सभी की नजर भारत की प्लेइंग 11 पर रही है। पहले वनडे मैच के बाद पंत के फैंस के लिए एक बुरी खबर दिखती नजर आ रही है।


भारत ने जीता पहला वनडे मैच
01 / 06

भारत ने जीता पहला वनडे मैच

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को बुरी तरह से मात दे दी है। मैच में भारत की बल्लेबाजी शानदार रही और उन्होंने केवल 38.4 ओवर में इंग्लैंड द्वारा दिया गया 248 रनों का टार्गेट चेज कर लिया

ऋषभ पंत को नहीं मिला प्लेइंग 11 में मौका
02 / 06

ऋषभ पंत को नहीं मिला प्लेइंग 11 में मौका

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया था। पंत की जगह केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। हालांकि केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए थे और केवल 2 रन पर आउट हो गए थे।

अक्षर पटेल ने किया इंप्रेस
03 / 06

अक्षर पटेल ने किया इंप्रेस

एक तरफ जहां केएल राहुल फेल रहे वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल को नंबर 5 पर उतारा गया और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। अक्षर ने तेजी से अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत के करीब लेकर चले गए।

इसीलिए चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेगी पंतगिरी
04 / 06

इसीलिए चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेगी पंतगिरी

ऋषभ पंत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग 11 में एंट्री ना होने की वजह केएल राहुल नहीं बल्कि अक्षर पटेल हो सकते हैं। टीम के टॉप 6 खिलाड़ियों में कोई भी लेफ्ट हेंड बल्लेबाज नहीं था ऐसे में पंत को मौका दिया जा सकता था। लेकिन अक्षर पटेल ने शानदार पारी खेली है और वे नंबर 5 पर अच्छे विकल्प नजर आ रहे हैं। ऐसे में पंत को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

केएल राहुल ही हो सकते हैं विकेटकीपर
05 / 06

केएल राहुल ही हो सकते हैं विकेटकीपर

केएल राहुल ने भले ही बल्ले से ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन उनकी विकेटकीपिंग शानदार रही और वे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छे रन बनाकर आ रहे हैं ऐसे में टीम शायद ही उन्हें ड्रॉप करें।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
06 / 06

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited