नाथन लॉयन बने टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे सफल ऑफ स्पिनर, स्पेशल क्लब में हुई एंट्री

Nathan Lyon 550 Test Wickets: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ स्पिनर नाथन लॉयन ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली। जैसी ही लॉयन ने मैच की दूसरी पारी में श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल का शिकार किया। वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 550 विकेट चटकाने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए। उन्होंने ये उपलब्धि अपने करियर के 136वें टेस्ट की 253वीं पारी में हासिल की।

550 विकेट चटकाने वाले तीसरे कंगारू
01 / 05

550+ विकेट चटकाने वाले तीसरे कंगारू

नाथन लॉयन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 550 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले शेन वॉर्न(708) और ग्लेन मैक्ग्रा(563) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

दुनिया के चौथे सबसे सफल स्पिनर
02 / 05

दुनिया के चौथे सबसे सफल स्पिनर

लॉयन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 550 विकेट अपने नाम करने वाले दुनिया के चौथे और दूसरे ऑफ स्पिनर हैं। मुथैया मुरलीधरन(800), शेन वॉर्न(708) और अनिल कुंबले(619) जैसे धाकड़ स्पिनर उनसे पहले ये उपलब्धि हासिल कर सके थे।

दुनिया के दूसरे सबसे सफल ऑफ स्पिनर
03 / 05

दुनिया के दूसरे सबसे सफल ऑफ स्पिनर

लॉयन मुथैया मुरलीधरन के बाद टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे सबसे सफल ऑफ स्पिनर बन गए हैं। जो 550+ टेस्ट विकेट चटकाने वाले प्लेयर्स में दो छोर पर डटे हैं। मुरली टॉप पर लॉयन सातवें पायदान पर हैं।

ऐसा रहा है लॉयन का टेस्ट करियर
04 / 05

ऐसा रहा है लॉयन का टेस्ट करियर

नाथन लॉयन ने अपने टेस्ट करियर में खेले 136 मैच की 253 पारियों में 552* विकेट अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने ये विकेट 30.24 के और 2.93 की इकोनॉमी के साथ अपने नाम किए हैं। उन्होंने 24 बार पारी में 5 या उससे ज्याद विकेट और 5 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। 50 रन देकर 8 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

मैक्गा से हैं इतने विकेट दूर
05 / 05

मैक्गा से हैं इतने विकेट दूर

ग्लेन मैक्ग्रा को विकेटों की रेस में पीछे छोड़ने से नाथन लॉयन 12 विकेट दूर हैं। मैक्ग्रा 563 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में छठे पायदान पर हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक लॉयन इस मुकाम पर पहुंच सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited