IPL की इन टीमों की ब्रांड वेल्यू सबसे ज्यादा, टॉप पर चैंपियन

IPL Teams Brand Value: इंडियन प्रीमियर लीग को 17 साल हो चुके हैं और सभी टीमों अब 18वें सीजन की तैयारियों में जुटी है। आईपीएल खेल के अलावा इसके टीम के मालिकों और आयोजनकर्ताओं के लिए एक बड़ा बिजनेस भी है और इससे करोड़ों की कमाई होती है जिससे टीमों की ब्रांड वेल्यू भी बढ़ती है। आइए जानते हैं कि ब्रांड वेल्यू इकोसिस्टम के मुताबिक कौन सी टीम सबसे आगे हैं।


आईपीएल की ब्रांड वेल्यू घटी
01 / 06

आईपीएल की ब्रांड वेल्यू घटी

डी एंड पी एडवाइजरी की हाल ही में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक आईपीएल की ब्रैंड वेल्यू में गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू 92,500 थी, लेकिन अब यह 11.7 फीसदी गिरकर 82,700 पर पहुंच गई है। मीडिया राइट्स में बढ़ोतरी के बावजूद टूर्नामेंट की ब्रांड वेल्यू घटी है।​और पढ़ें

मुंबई इंडियंस
02 / 06

मुंबई इंडियंस

​मुंबई इंडियंस ब्रांड वेल्यू के हिसाब से सबसे ज्यादा कमाई वाली टीम है। मुंबई की वेल्यू कितनी है इसका तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन वे सबसे आगे हैं। मुंबई इंडियंस की टीम पांच बार खिताब जीत चुकी है।​

चेन्नई सुपर किंग्स
03 / 06

चेन्नई सुपर किंग्स

​पांच बार की आईपीएल चैंपियन चैन्नई सुपर किंग्स ब्रांड वेल्यू के मामले में दूसरे नंबर पर है। सीएसके में कई सितारे हैं जो कि इसकी वेल्यू बढ़ाते हैं।​

तीसरे नंबर पर केकेआर
04 / 06

तीसरे नंबर पर केकेआर

​रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मौजूद है। केकेआर पिछले साल की चैंपियन है और इस खिताब के बाद उनकी वेल्यू में काफी इजाफा हुआ है।​

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
05 / 06

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

​विराट कोहली जैसे सितारों से सजी टीम आरसीबी भले ही एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई हो लेकिन ब्रांड वेल्यू के मामले में वह चौथे नंबर पर काबिज है।​

दिल्ली कैपिटल्स
06 / 06

दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत जैसे पॉपुलर चेहरों की टीम दिल्ली कैपिटल्स ब्रांड वेल्यू के मामले में पांचवें स्थान पर काबिज है। दिल्ली कैपिटल्स भी अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है।​

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited