टी20 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले कप्तान
Most Player of the Match award by Captain: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। धोनी को शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। धोनी 2175 दिन बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता और टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले कप्तानों में साझा रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए। जानिए टी20 में किन कप्तानों ने सबसे ज्यादा बार अपने नाम किया है ये अवार्ड ?

रोहित शर्मा-21
टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित शर्मा ने 225 मैच में कप्तानी करते हुए 21 बार ये अवार्ड जीतने में सफल रहे। बतौर कप्तान रोहित हर 11वें मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने।

माइकल क्लिंगर-18
ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर ने 120 टी20 मैच में कप्तानी की और 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने में सफल रहे। कप्तानी करते हुए आठवें मैच में वो ये अवार्ड जीतने में सफल रहे। वो इस सूची में साझा रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

शाकिब अल हसन-18
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टी20 में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले कप्तानों में साझा रूप से दूसरे स्थान पर हैं। शाकिब ने 145 मैच में कप्तान करते हुए 18 बार ये अवार्ड जीता। शाकिब कप्तानी करते हुए तकरीबन हर नौवें मैच में मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने में सफल रहे।

शोएब मलिक-18
पाकिस्तान के शोएब मलिक भी टी20 में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले कप्तानों में साझा रूप से दूसरे स्थान पर हैं। मलिक ने 149 टी20 मैच में कप्तानी की और 18 बार मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने भी हर नौवें मैच में ये अवार्ड अपने नाम किया।

जेम्स विंसे-18
इंग्लैंड के जेम्स विंसे टी20 में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले कप्तानों में साझा रूप से दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 203 टी20 मैच में कप्तानी की और 18 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने में सफल रहे। उन्होंने तकरीबन हर 12वें मैच में ये अवार्ड अपने नाम किया।

किरोन पोलार्ड-17
वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड टी20 में कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के मामले में साझा रूप से तीसरे पायदान पर हैं। पोलार्ड ने 199 मैच में कप्तानी करते हुए 17 बार ये अवार्ड जीता। पोलार्ड बतौर कप्तान तकरीबन हार 12वें मैच में ये अवार्ड जीतने में सफल रहे।

एमएस धोनी-17
एमएस धोनी टी20 क्रिकेट में कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में साझा रूप से तीसरे पायदान पर हैं। धोनी ने 324 मैच में कप्तानी की और 17 बार अवार्ड जीतने में सफल रहे। कैप्टन कूल धोनी तकरीबन हर 19वें मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने।

भारत-पाकिस्तान या फिर चीन, किस देश के लोगों का दिमाग सबसे तेज; IQ लेवल होश उड़ाएगा

Top 7 TV Gossips: अभिषेक कुमार के गालों पर एल्विश यादव ने किया किस, आरती सिंह और दीपक चौहान ने फिर लिये 7 फेरे

IIT, IIM से ली डिग्री, विदेश में लाखों की छोड़ी नौकरी, फिर UPSC टॉप कर बने IAS अधिकारी

Air cooler: 500 रुपये से भी कम में अपने एयर कूलर की हवा को AC जैसा ठंडा कैसे बनाएं?

RCB स्टार विराट कोहली ने IPL में बना दिया T20 क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

"बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभी नहीं होगा चुनाव, कुछ समय के लिए टली संगठन चुनाव प्रक्रिया" - सूत्र

Prayagraj: शिक्षा निदेशालय में आग से लखनऊ समेत चार मंडलों की फाइलें जलकर खाक, जांच के लिए बनी कमेटी

'Mere Husband Ki Biwi' के फेलियर पर Rakul Preet Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'हर अच्छी मूवी के साथ...'

आरती सिंह ने पहली एनिवर्सरी पर फिर लिए पति दीपक संग सात फेरे, इस खास मंदिर में की सादगी से शादी

डच व्यक्ति ने अपनी भारतीय पत्नी से सीखे "नए अंग्रेजी वाक्यांश" शेयर किए, वायरल हो रहा Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited