IPL के हर सीजन में खेलते नजर आए हैं ये पांच खिलाड़ी
Five players Played in Every Season of IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगाज होने में अभी समय है। इस साल मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। इसमें कई खिलाड़ी नई टीम से जुड़ेंगे तो कोई पुरानी टीमों के साथ बने रहेंगे। इसके अलावा कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो अलग-अलग टीमों से आईपीएल के हर सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे।
विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल के हर सीजन में खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। उनको 2008 से अभी तक हर सीजन में खेलते हुए देखा गया है। वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज हैं।
एमएस धोनी
आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक रहे एमएस धोनी भी आईपीएल के हर सीजन में खेलते नजर आए हैं। एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट से भी आईपीएल में खेल चुके हैं। वे अभी चेन्नई सपर किंग्स टीम से खेलते नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल के हर सीजन में खेले हैं। वे दो टीमों की ओर से आईपीएल में खेले हैं। रोहित ने डेक्कन चार्जर्स की ओर से डेब्यू किया था। वर्तमान में वे मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं।
शिखर धवन
पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके शिखर धवन भी आईपीएल के हर सीजन में खेले हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल पांच टीमों से खेल चुके हैं। इसमें दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइसर्ज हैदराबाद और पंजाब किंग्स की ओर से खेल चुके हैं। वे वर्तमान में पंजाब किंग्स टीम से जुड़े हैं। और पढ़ें
दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी आईपीएल के हर सीजन में नजर आ चुके हैं। वे कुल छह टीमों से खेल चुके हैं। डीके ने दिल्ली डेयरडेविल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेल चुके हैं। हालांकि, उन्होंने पिछले साल आईपीएल से संन्यास ले लिया था।
सुबह ये देसी ड्रिंक पीकर शहनाज गिल ने घटाया था 12 किलो वजन, खाती थीं इतना सादा खाना, ऐसी डाइट फॉलो करके बनाया कर्वी फिगर
Microsoft में प्लेसमेंट देता है हरियाणा का ये कॉलेज, BTech कंप्यूटर साइंस नहीं इस ब्रांच में हाईएस्ट पैकेज
डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने बताएं 3 रामबाण टिप्स, जिन पर छात्रों को जरूर अमल करना चाहिए
यूं बन संवरकर पोते की क्लास में पहुंची दादी नीता अंबानी.. गजब था कुर्ते का डिजाइन, देखता रह गया करीना का लाडला भी
डेब्यू से पहले मयंक को मिला था गंभीर का 'गुरुमंत्र'
Karhal By Election: करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव होंगे सपा उम्मीदवार, रामगोपाल ने किया ऐलान
गंभीर को नहीं कानपुर टेस्ट की जीत का श्रेय रोहित शर्मा को बोले-गावस्कर
Greater Noida में दूषित पानी पीने से 300 लोग बीमार, अधिकारियों पर NGT की गिरी गाज
Ram Vilas Paswan: दलित की चेतना और सत्ता की धड़कन पहचानने वाले राजनीति के हर दौर के सितारे
Jharkhand Election: चिराग पासवान ने बताया, NDA के साथ या अकेले लड़ेंगे झारखंड चुनाव; जानें प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited