अब अगले साल के लिए... IPL में मुंबई से हार के बाद CSK के कप्तान धोनी ने कही बड़ी बात
MS Dhoni On CSK In IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले राउंड में जहां चेन्नई ने अपने मैदान पर मुंबई को शिकस्त दी थी, वहीं जब मुंबई में दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया तो मेजबान मुंबई इंडियंस ने पिछली हार का बदला ले लिया। इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के टूर्नामेंट में आगे जाने के समीकरण बहुत पेचीदा हो गए हैं। मुंबई के खिलाफ हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कई चीजों पर अपनी बात रखी, लेकिन उन्होंने एक बात ऐसी कह दी जिससे फैंस के बीच तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं।

CSK की मुश्किलें बढ़ीं
आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें, 5-5 खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जब आईपीएल 2025 में दूसरी बार आमने-सामने आईं तो मुंबई ने पिछली हार का हिसाब चुकता कर लिया। यहां हम जानेंगे कि इस हार के बाद चेन्नई का क्या होगा और मैच के बाद धोनी ने क्या बड़ी बात कह दी है।

मुंबई और चेन्नई का मैच
मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम पर जब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने आईं तो इन दो सबसे सफल इंडियन प्रीमियर लीग टीमों पर सभी फैंस की नजरें थीं। मैच में मेजबान मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया।

मुंबई इंडियंस का करारा जवाब
चेन्नई के खिलाफ पिछली हार से घायल बैठे मुंबई के धुरंधरों ने इस बार करारा जवाब दिया। मुंबई ने 177 रनों के लक्ष्य का पीछा बेहद आसानी से किया और 15.4 ओवर में ही चेन्नई को रौंद दिया। वो भी कुल 1 विकेट के नुकसान पर उन्होंने ये जीत हासिल की।

रोहित शर्मा लय में लौटे
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान व अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में पहली बार अपने रंग में नजर आए। रोहित ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल रहे।

हार के धोनी का बयान
इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कई चीजों पर अपनी राय रखी। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को दुनिया का बेस्ट डेथ ओवर बॉलर करार दिया, तो दूसरी तरफ अपने नए युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने मैच में अपनी टीम के कम रन बनाने की बात भी कही क्योंकि उन्हें अंदाजा था कि दूसरी पारी में ओस का प्रभाव रहेगा और बल्लेबाजों को लक्ष्य का पीछा करने में आसानी होगी। इन सब बातों के बाद धोनी ने एक ऐसी चीज भी कही जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

धोनी की कौन सी बात हुई वायरल
अपने बयान के अंत में जब धोनी से चेन्नई सुपर किंग्स की आगे की राह मुश्किल होने पर सवाल किया गया, तो इस पर धोनी ने अपनी एक बात से सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने अभी से अगले साल का जिक्र कर डाला। धोनी ने कहा- कई सवाल हैं जिसके जवाब ढूंढने होंगे। हम कमियों को सही करने की कोशिश कर रहे हैं। जो बाकी सभी मैच हमको अब जीतने हैं, वो हम एक-एक करके देखेंगे, और अगर हम कोई मैच हार भी जाते हैं तो हमारे लिए अहम रहेगा कि अगले साल की टीम अच्छी बने। कोशिश पूरी करेंगे लेकिन अगर क्वालीफाई नहीं हुए तो अगले साल के लिए मजबूत 11 तैयार करके मजबूती से लौटेंगे।

क्या अगले साल भी खेलेंगे धोनी
धोनी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या धोनी ने संकेत दे दिए हैं कि अगले साल भी वो आईपीएल खेलेंगे। क्योंकि माही इससे पहले एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वो टूर्नामेंट के बाद देखते हैं कि उनका शरीर किस स्थिति में है और अगर अगले साल खेलने में सक्षम रहे तो जरूर खेलना चाहेंगे।

चेन्नई का अब आगे क्या होगा
चेन्नई सुपर किंग्स अब तक आईपीएल 2025 में 8 मैच खेल चुकी है जिसमें उसने 6 मैच गंवा दिए हैं और सिर्फ 2 मैच जीते हैं। अगर उनको प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी है तो अब बाकी बचे सभी 6 मैच उन्हें जीतने ही होंगे। एक भी हार उनके रास्ते बंद कर देगी। फिलहाल अंक तालिका में वे आखिरी स्थान पर हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल होने से पहले ऋषभ पंत ने रचा इतिहास

जो रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ रचा रनों का नया इतिहास

टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, सचिन के करीब पहुंचे रूट

टीवी की पार्वती सोनारिका सी चूड़ियां पहन सावन श्रृंगार में लगेंगे चार चांद, कांच से लेकर कुंदन की बैंगल्स की है गजब डिजाइन

राखी पर छोटी ननद को गिफ्ट करें अवनीत कौर जैसी साड़ियां, एक से बढ़कर एक है कलेक्शन

Wimbledon 2025: विंबलडन को मिलेगी नई महिला एकल चैंपियन, अनिसिमोवा और स्वियातेक के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

SL vs BAN 1st T20I Highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले टी20 में दी सात विकेट से मात, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

Papaya Halwa: सावन व्रत में खाएं कच्चे पपीते का हलवा, फटाफट नोट कर लें ये आसान रेसिपी

Sawan 2025 : सावन का आगाज, ड्रोन-CCTV कांवड़ यात्रा पर रखेंगे नजर, खुले में नहीं बिकेगा मांस; इन बातों का रखें ख्याल

कई नाम बदले, हुलिया बदलकर बचता रहा...आखिर 29 साल बाद कोयंबटूर बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी सादिक गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited