मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, 2025 में बना दिया गजब का रिकॉर्ड

​Mohammed Siraj Record: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लगातार अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद से ही उनका एक अलग ही रुप देखने को मिल रहा है। सिराज की रफ्तार के साथ-साथ लेंथ भी ठीक हुई है और वे विकटों की झड़ी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और सभी को पीछे छोड़ दिया है।


सिराज का दमदार प्रदर्शन
01 / 08

​सिराज का दमदार प्रदर्शन

​मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में भी अपनी कला का जौहर दिखाया है। सिराज ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियां मिलाकर 3 विकेट ही झटके हैं लेकिन वे असरदार दिखे हैं।​

पहले टेस्ट में किया था कमाल
02 / 08
Image Credit : AP

पहले टेस्ट में किया था कमाल

​सिराज का ये मैच भले ही खास नहीं गया हो लेकिन पहले टेस्ट मैच में वे कहर बरपा रहे थे। सिराज ने कुल 7 विकेट झटके थे और टॉप विकेटटेकर रहे थे।​

सीरीज जीत के करीब भारत
03 / 08
Image Credit : AP

​सीरीज जीत के करीब भारत

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप के करीब पहुंच गई है। वे सीरीज जीतने से केवल 54 रन दूर हैं और टीम के 9 विकेट बचे हैं।​

इंग्लैंड दौरे पर देश का नाम किया रोशन
04 / 08
Image Credit : AP

​इंग्लैंड दौरे पर देश का नाम किया रोशन

​मोहम्मद सिराज का सबसे बेहतरीन इंग्लैंड दौरा रहा था। वे टीम के प्रमुख गेंदबाज बने थे और सारे मैच खेले थे। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 23 विकेट झटके थे और टॉप विकेटटेकर रहे थे।​

वनडे में होगी वापसी
05 / 08
Image Credit : AP

​वनडे में होगी वापसी

​मोहम्मद सिराज की इस प्रदर्शन के चलते वनडे में वापसी होने वाली है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में जगह मिली है और वे 19 अक्टूबर को पहला मैच खेलने वाले हैं।​

सिराज का ऐसा है टेस्ट करियर
06 / 08
Image Credit : AP

सिराज का ऐसा है टेस्ट करियर

​मोहम्मद सिराज ने अब तक कुल 43 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान वे 133 विकेट ले चुके हैं। सिराज का एवरेज 29.69 का है।​

सिराज ने रचा इतिहास
07 / 08
Image Credit : AP

​सिराज ने रचा इतिहास

​मोहम्मद सिराज 2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक कुल 37 विकेट हो गए हैं और वे इस आंकड़े को द.अफ्रीका के खिलाफ और बढ़ाना चाहेंगे।​

ब्लेसिंग मुजरबानी को छोड़ा पीछे
08 / 08
Image Credit : AP

​ब्लेसिंग मुजरबानी को छोड़ा पीछे

​सिराज ने इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी को पीछे छोड़ दिया है। मुजरबानी के कुल 36 विकेट थे और सिराज अब उनसे आगे निकल गए हैं। (फोटो- Zimbabwecricketx)​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited