पैरेलल वर्ल्ड में टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे महाकुंभ, रोहित सहित सभी खिलाड़ियों ने लगाई डुबकी

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के फौरन बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाना है। इतने व्यस्त कार्यक्रम में खिलाड़ियों का कुंभ जा पाना तो मुश्किल है, लेकिन AI की दुनिया में सब संभव है। AI ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की तस्वीरें बनाई है अगर वह महाकुंभ में हिस्सा लेने पहुंचते।

कुंभ में डुबकी लगाते कुलदीप यादव
01 / 10

कुंभ में डुबकी लगाते कुलदीप यादव

AI की दुनिया एकदम अद्भुत है। इसमें आरप सोच से परे जाकर चीजें बना सकते हैं। ऐसे में अगर कुलदीप यादव चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुंभ जाते तो कुछ तरह से उनकी तस्वीर सामने आती।

शाही स्नान के बाद रवींद्र जडेजा
02 / 10

शाही स्नान के बाद रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा की यह तस्वीर स्नान और पूजा-पाठ के बाद की है। जडेजा का यह रुप एक दम आकर्षक लग रहा है।

केएल राहुल ने भी लगाई अर्जी
03 / 10

केएल राहुल ने भी लगाई अर्जी

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी पैरेलल वर्ल्ड में कुंभ में डुबकी लगाई।

श्रेयस अय्यर का भक्त वाला अवतार
04 / 10

श्रेयस अय्यर का भक्त वाला अवतार

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की जान श्रेयस अय्यर ने भी संगम में डुबकी लगाई। इस गेटअप में अय्यर खूब जच रहे हैं।

एक्स फैक्टर हार्दिक की डुबकी
05 / 10

एक्स फैक्टर हार्दिक की डुबकी

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए हार्दिक पांड्या का चलना जरूरी है। ऐसे में पैरेलल वर्ल्ड में ही सही हार्दिक कैसे पीछे रहते। उन्होंने भी संगम में स्नान किया।

टीम इंडिया के प्रिंस ने भी लगाई डुबकी
06 / 10

टीम इंडिया के प्रिंस ने भी लगाई डुबकी

टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल ने भी डुबकी लगाई। AI ने जो गिल की तस्वीर बनाई है वह एक दम वास्तविक नजर आ रही है।

किंग कोहली का साधू वाला अवतार
07 / 10

किंग कोहली का साधू वाला अवतार

भगवान के आशीर्वाद की सबसे ज्यादा आवश्यकता विराट कोहली को है जो फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट वैसे भी इन दिनों अध्यात्म में ज्यादा ही रुचि ले रहे हैं। ऐसे में उनका साधू वाला अवतार कमाल का है।

फॉर्म में वापसी के लिए शमी की डुबकी
08 / 10

फॉर्म में वापसी के लिए शमी की डुबकी

फॉर्म में वापसी के लिए खिलाड़ियों को भगवान के शरण में जाना पड़ता है। ऐसे में AI ने शमी की कुंभ में डुबकी लगाते हुए बेजोड़ तस्वीर बनाई है।

अर्शदीप सिंह की डुबकी
09 / 10

अर्शदीप सिंह की डुबकी

अर्शदीप सिंह साल 2024 में टी20 के बेस्ट बॉलर थे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल दिखाने के लिए AI की दुनिया में वह कुंभ पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई।

हिटमैन का मन्नन पूरी
10 / 10

हिटमैन का मन्नन पूरी

हिटमैन की भी तस्वीर आकर्षक लग रही है। ऐसा लग रहा है कि भगवान ने डुबकी से पहले उनकी मुराद पूरी कर दी। दूसरे वनडे में 16 महीने बाद उन्होंने शतकों का सूखा दूर किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited