रिजवान-सलमान ने तोड़ा 16 साल पुराना पार्टनरशिप रिकॉर्ड, धोनी और युवराज पीछे छूटे
Mohammad Rizwan And Salman Agha Partnership Record: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में चल रही वनडे ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आमना-सामना हुआ। इस मैच में खूब रन बरसे और दोनों टीमों ने शानदार बैटिंग पिच पर जमकर बल्लेबाजी की। पाकिस्तान ने मैच में 353 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए रिकॉर्ड टारगेट पूरा करने का नया वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड बनाया। इस जीत के हकदार जो दो बल्लेबाज रहे वो थे पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आघा। इन दोनों ने एक नया पार्टनरशिप रिकॉर्ड बना डाला है।

रिजवान और सलमान का करिश्मा
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में आयोजित हुए ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। रनों से भरे मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को कप्तान रिजवान और सलमान आघा की किस रिकॉर्ड पार्टनरशिप के दम पर मात दी, यहां आपको बताते हैं।

वनडे ट्राई सीरीज का रोमांचक मैच
कराची में खेले गए वनडे ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों के दम पर 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिस दौरान मेजबान पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई।

पाकिस्तान का करारा जवाब
जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम ने 353 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अपने शुरुआती तीन विकेट सौ रन के अंदर ही गंवा दिए थे। पाकिस्तानी टीम मुश्किल में थी लेकिन चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आघा ने ऐतिहासिक पार्टनरशिप को अंजाम देते हुए पाकिस्तान को 49 ओवर में ही जीत तक पहुंचाने का काम किया।

दोनों बल्लेबाजों ने लगाए शतक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के रिजवान और आघा, दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाए। मैन ऑफ द मैच सलमान आघा ने 103 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। जबकि मोहम्मद रिजवान अंत तक टिके रहे और उन्होंने 128 गेंदों में नाबाद 122 रनों की पारी खेली, जिस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के निकले।

इतने रनों की पार्टनरशिप
मोहम्मद रिजवान और सलमान आघा की पाकिस्तानी जोड़ी की ये ऐतिहासिक पार्टनरशिप 260 रनों की रही जिसे 229 गेंदों में अंजाम दिया गया। इस पार्टनरशिप में सलमान ने 134 रन और रिजवान ने 118 रनों का योगदान दिया।

16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
रिजवान और सलमान की जोड़ी ने इसी के साथ वनडे क्रिकेट में पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड बना दिया है। ये चौथे विकेट के लिए पाकिस्तान के वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप साबित हुई, उन्होंने शोएब मलिक-मोहम्मद यूसुफ की 206 रनों की चौथे विकेट की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा जो 2009 में भारत के खिलाफ बनी थी।

कई और भी रिकॉर्ड बनाए
इसके अलावा इस पाकिस्तानी जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बना दिया है। उन्होंने भारत के युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में बनाई गई चौथे विकेट के लिए 256 रनों की पार्टनरशिप को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में शीर्ष पर अब भी अजहरुद्दीन और अजय जडेजा की 275 रनों की अटूट साझेदारी दर्ज है जो उन्होंने 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में बनाई थी।

55 साल की भाग्यश्री ने इस फल को बताती हैं स्किन के लिए वरदान, खाएंगे तो बुढ़ापे में बनी रहेगी 30 जैसी जवानी

ईद के लिए चुनें ऐसे Nose Pin तो चांद सा दिखेगा मुखड़ा, हर दुआ में आपको ही मांगेंगे आपके शौहर

Anupamaa को बीच में ठुकराकर घर बैठने पर मजबूर हुए ये 7 सितारे, चख रहे हैं बेरोजगारी का स्वाद

बच्चों का दिमाग तेज करने के लिए खिलाएं ये 4 चीजें, कंप्यूटर से भी दौड़ने लगेगा सुस्त पड़ा दिमाग

क्या होता है स्पेस टूरिज्म, आप भी ले सकते हैं अंतरिक्ष यात्रा का स्वाद, जानें कितना है खर्चा

'अर्थ मिस्ड यू...', सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी से PM मोदी हुए गदगद; कही यह बड़ी बात

UP Board 2025: यूपी बोर्ड कॉपी आज से होंगी चेक, जानें कब पूरा होगा 2 करोड़ 96 लाख कॉपियों की चेकिंग का काम

जया बच्चन ने बॉलीवुड में कम हो रही क्रिएटिविटी की बताई वजह, बोलीं 'आप कुछ बोलें तो ED घर के बाहर...'

Grok AI क्यों दे रहा गालियां? जानें कैसे काम करता है एलन मस्क का एआई टूल

OMG! समुद्र में 90 दिन रहने के बाद जिंदा बच निकला शख्स, हैरान करेगी कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited