चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस टीम के कितने खिलाड़ी चोटिल, यहां देखें लिस्ट

Champions Trophy Injured Player: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले चोटिल खिलाड़ियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इस लिस्ट में नया नाम मिचेल स्टार्क और जसप्रीत बुमराह का जुड़ा है। आइए हर टीम के चोटिल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें।

हर टीम के चोटिल खिलाड़ी
01 / 08

हर टीम के चोटिल खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सभी टीमों की चिंताए बढ़ गई है। सबसे ज्यादा नुकसान ऑस्ट्रेलिया को हुआ है जिसके 5 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिनके न होने से उनकी टीम हुई है कमजोर।

सबसे बड़ा झटका भारत को लगा
02 / 08

सबसे बड़ा झटका भारत को लगा

टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी थी और देर रात एक खबर ने भारतीय टीम के साथ-साथ करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। खबर थी चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने की जो लोअर बैक इंजरी के कारण इस आईसीसी इवेंट का हिस्सा नहीं रहेंगे। इससे पहले वह 2022 टी20 वर्ल्ड कप भी पीठ में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। उनके न खेलने से भारत की जीत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पूरी तरह से हुई कमजोर
03 / 08

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पूरी तरह से हुई कमजोर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा कमजोर ऑस्ट्रेलिया की टीम नजर आ रही है। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और मिचेल स्टार्क के न खेलने से यह टीम अचानक कमजोर नजर आने लगी है।

मिचेल स्टार्क निजी कारण से नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी
04 / 08

मिचेल स्टार्क निजी कारण से नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका उस वक्त लगा जब बड़े मैच के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने निजी कारण का हवाला देकर नाम वापस लिया। उनके न होने से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी निश्चित तौर पर कमजोर होगी।

साउथ अफ्रीका को भी लगे दो झटके
05 / 08

साउथ अफ्रीका को भी लगे दो झटके

ऑस्ट्रेलिया अकेली टीम नहीं है जिसकी गेंदबाजी कमजोर हुई है। साउथ अफ्रीका की ओर से भी ऑनरिक नॉर्खिया और जेराल्ड कोएट्जे जैसे गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बीते साल इस टीम ने हर चीज अच्छी की है, लेकिन इन दोनों के बाहर जाने से इनकी गेंदबाजी कमजोर जरूर हुई है।

पाकिस्तान का युवा सेंसेशन पहले ही हो चुका है बाहर
06 / 08

पाकिस्तान का युवा सेंसेशन पहले ही हो चुका है बाहर

मेजबान पाकिस्तान को भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उभरते हुए मैच विनर खिलाड़ी सैम अयूब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में अयूब ने जिस तरह की बल्लेबाजी की थी उसको देखते हुए पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप के लिए यह बड़ा झटका है।

अफगानिस्तान को भी लगा झटका
07 / 08

अफगानिस्तान को भी लगा झटका

चोटिल खिलाड़ियों में अफगानिस्तान की टीम भी पीछे नहीं है। 18 साल के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दुबई और पाकिस्तान की पिच पर गजनफर एक एक्स फैक्टर साबित हो सकते थे।

इन खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस
08 / 08

इन खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस

हारिस रऊफ उन खिलाड़ियों में से हैं जिनको लेकर सस्पेंस बरकरार है। अभी तक उनके बाहर होने की पुष्टि नहीं हुई है। रऊफ के अलावा रचिन रवींद्र पर भी तलवार लटकी है क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल होने के बाद वह त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर हो गए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited