चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के मैच विनर खिलाड़ी

Australia Match Winner Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंजरी से सबसे ज्यादा परेशान रही है। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं। इसके बावजूद टीम ट्रॉफी जीतने का माद्दा रखती है। आइए इस टीम के मैच विनर खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के मैच विनर
01 / 07

ऑस्ट्रेलिया के मैच विनर

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार गेंदबाजी में कमजोर नजर आ रही है। टीम में कप्तान पैट कमिंस सहित मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज नहीं है। ऐसे में दारोमदार बल्लेबाजों पर आता है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के मैच विनर खिलाड़ियों में 4 बल्लेबाज हैं जबकि केवल एक गेंदबाज को चुना गया है।

स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया
02 / 07

स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में अपने स्थाई कप्तान पैट कमिंस के बिना उतरेगी। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में यह जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ को दी गई है। उनके पास खुद को बतौर कप्तान साबित करने का अच्छा मौका है और आधी-अधूरी टीम से अच्छा प्रदर्शन कराने की बड़ी चुनौती है। आइए ऑस्ट्रेलिया के मैच विनर खिलाड़ियों को जानते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच विनर स्टीव स्मिथ
03 / 07

ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच विनर स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच विनर कप्तान स्टीव स्मिथ खुद है। उन पर न केवल कप्तानी की जिम्मेदारी है बल्कि बतौर बल्लेबाज भी अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है। अनुभवी स्मिथ से टीम को काफी उम्मीदें हैं।

दूसरा मैच विनर ट्रेविस हेड
04 / 07

दूसरा मैच विनर ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के दूसरे मैच विनर बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं। साल 2024 हेड के लिए शानदार रहा था और वह उसी को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़नी है तो बहुत हद तक ट्रेविस हेड के प्रदर्शन पर उसको निर्भर रहना होगा।

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच विनर
05 / 07

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच विनर

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच विनर ग्लेन मैक्सवेल हैं। वनडे में मैक्सवेल बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी रहते हैं। वनडे वर्ल्ड कप में उनकी पारी को कौन भूल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया का चौथा मैच विनर
06 / 07

ऑस्ट्रेलिया का चौथा मैच विनर

ऑस्ट्रेलिया का चौथा मैच विनर मार्नस लाबुशेन है। जब-जब टीम पर समस्या आई है लाबुशेन हमेशा खड़े मिले हैं। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की जान लाबुशेन की बल्लेबाजी पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन निर्भर करेगा। वनडे क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका सबसे अहम होती है।

ऑस्ट्रेलिया के 5वें मैच विनर नाथन एलिस
07 / 07

ऑस्ट्रेलिया के 5वें मैच विनर नाथन एलिस

ऑस्ट्रेलिया के 5वें मैच विनर तेज गेंदबाज नाथन एलिस हैं। एलिस ने बतौर कप्तान अभी बीबीएल जीता है और वह इस मोमेंटम को चैंपियंस ट्रॉफी में जारी रखना चाहेंगे। बड़े गेंदबाजों की अनुपस्थिति में उनके पास एक अच्छा मौका भी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited