स्टोइनिस ने संन्यास लेकर चौंकाया, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब ऑस्ट्रेलिया लाएगी ये 4 खिलाड़ी

Marcus Stoinis Retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक के बाद एक झटका लग रहा है। टीम में तू चल, मैं आया वाली कहानी चल पड़ी है। एक के पीछे एक खिलाड़ी टीम से बाहर होता जा रहा है। अब अचानक टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है यानी वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वहीं, तीन और दिग्गज खिलाड़ी जो टीम का हिस्सा थे, उनके बाहर होने की खबर भी है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन खिलाड़ी बाहर होने जा रहा है और उनकी जगह किन 4 खिलाड़ियों की एंट्री होने वाली है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कंगारुओं का बुरा हाल
01 / 06

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कंगारुओं का बुरा हाल

आगामी 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है और इसके लिए सभी टीमों का ऐलान भी हो चुका है। लेकिन टीम घोषित करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किलों से घिर गई है। उनकी टीम से एक-एक करके कई खिलाड़ी बाहर हो रहे हैं। आपको बताते हैं क्या कुछ चल रहा है।

मार्कस स्टोइनिस का संन्यास
02 / 06

मार्कस स्टोइनिस का संन्यास

कुछ ही दिन में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू ही होने वाला है और अचानक ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम के अनुभवी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला सुना दिया है। वो चोट से जूझ रहे थे और उन्होंने इसलिए इतना बड़ा फैसला लिया।

मार्श भी हो चुके हैं बाहर
03 / 06

मार्श भी हो चुके हैं बाहर

वहीं ऑस्ट्रेलिया के एक और दिग्गज ऑलराउंडर मिशेल मार्श कुछ ही दिन पहले चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस तरह दो बड़े ऑलराउंडर बाहर हो चुके हैं।

ये दोनों भी होंगे बाहर
04 / 06

ये दोनों भी होंगे बाहर

सिर्फ स्टोइनिस और मार्श ही नहीं, जल्द ही टीम के कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी टीम से बाहर होंगे। दोनों खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं और जल्द ही उन पर आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। स्टीव स्मिथ ने ये तक कह दिया है कि कमिंस की गैरमौजूदगी में वो टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं।

चार बाहर अब कौन आएगा
05 / 06

चार बाहर, अब कौन आएगा

इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम ऑस्ट्रेलिया को चार बड़े झटके लग रहे हैं जो कि वनडे वर्ल्ड चैंपियंस के लिए अजीब स्थिति लेकर आया है। ऐसे में इनकी जगह किन चार खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हो सकती है, आइए जान लेते हैं।

इन 4 खिलाड़ियों की होगी एंट्री
06 / 06

इन 4 खिलाड़ियों की होगी एंट्री

टीम के चार दिग्गज खिलाड़ी मार्श, स्टोइनिस, कमिंस और हेजलवुड की जगह ब्यू वेबस्टर, सैम कोंस्टास, मिचेल ओवन और स्कॉट बोलैंड की टीम में एंट्री हो सकती है। ये चारों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या बिग बैश लीग में हाल में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited