IPL 2025 में पंजाब को पहली बार किंग बनाएंगे ये पांच धाकड़ खिलाड़ी

Punjab Kings: पंजाब किंग्स की टीम पिछले 17 साल से आईपीएल का खिताब अपने नाम करने का ख्वाब देख रही है। हर बार पंजाब किंग्स की टीम नए जोश के साथ मैदान में उतरती है लेकिन सीजन के खत्म होते-होते उनका चमचमाती ट्रॉफी जीतने का ख्वाब अधूरा रह जाता है। ऐसे में आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में हुई नीलामी में पंजाब किंग्स ने रिकी पॉन्टिंग की अगुवाई में कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। टीम नीलामी के बाद बेहद संतुलित दिख रही है हालांकि टीम के पास कोई स्पेशलिस्ट ओपनिंग जोड़ी नहीं है। बावजूद इसके नाम बदलकर किस्मत बदलने का टोटका कर चुकी पंजाब किंग्स के पास पहली बार खिताबी जीत का स्वाद चखने का शानदार मौका है। आइए जानते हैं कौन से हैं पांच खिलाड़ी जो पंजाब किंग्स को आईपीएल चैंपियन का खिताब दिला सकते हैं।

श्रेयस अय्यर
01 / 05

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2024 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। कोलकाता ने अय्यर को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया और पंजाब ने बाजी मारते हुए उन्हें 26.75 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताबी जीत हासिल नहीं कर सकी था। लेकिन उन्होंने केकेआर को तीसरा खिताब जिताकर आईपीएल चैंपियन कप्तानों में अपना नाम दर्ज करा लिया। अय्यर के हाथों में पंजाब की कमान सौंपे जाने की पूरी संभावना है। नए कोच और कप्तान की अगुआई में पंजाब के किंग चैंपियन बन सकते हैं और इसमें अय्यर की भूमिका अहम होगी।और पढ़ें

मार्को यानसेन
02 / 05

मार्को यानसेन

दक्षिण अफ्रीका के बांए हाथ के पेसर और आतिशी बल्लेबाज मार्को यानसेन गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाते हैं। उन्होंने अपनी काबीलियत भारत के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में दिखाई थी। इसी वजह से उन्हें खरीदने के लिए ऑक्शन में होड़ लगी थी। पंजाब किंग्स ने 7 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। पंजाब को खिताबी जीत दिलाने में यानसेन अहम साबित हो सकते हैं।और पढ़ें

अर्शदीप सिंह
03 / 05

अर्शदीप सिंह

अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के सबसे सफल पेसर अर्शदीप सिंह को पंजाब ने आरटीएम कार्ड का उपयोग करके अपनी टीम में शामिल किया है। 18 करोड़ रुपये पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए खर्च किए। अर्शदीप शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में माहिर हैं। टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी। अगर वो लगातार ऐसा करने में सफल हुए तो पंजाब किंग्स की टीम निश्चित तौर पर खिताबी जीत हासिल करने में सफल होगी।और पढ़ें

युजवेंद्र चहल
04 / 05

युजवेंद्र चहल

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के लिए बड़ा एसेट साबित हो सकते हैं। पंजाब का स्पिन गेंदबाजी आक्रमण कमजोर था जिसे अश्विन ने मजबूत करने के साथ-साथ गेंदबाजी यूनिट को भी संतुलित किया है। चहल विकेट चटकाने में माहिर हैं। ऐसे में वो पंजाब किंग्स को पहली खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। और पढ़ें

जोश इंग्लिस
05 / 05

जोश इंग्लिस

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस टीम के लिए बड़ा एसेट साबित हो सकते हैं। इंग्लिस आतिशी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। उन्हें टीम में ओपनर की भूमिका भी मिल सकती है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी तो उनके पास होगी है। ऐसे में पंजाब किंग्स को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका अहम होगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited