भारत के नए क्रिकेट स्टार से मिलिए, रणजी ट्रॉफी में बल्ले से निकला तूफान

Highest Run Scorer In Ranji Trophy 2024/25: भारतीय घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों में प्रतिभाओं का भरमार हैं। बेशक राष्ट्रीय टीम में देश के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को ही जगह मिल पाती है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों की शुरुआत भी भारतीय घरेलू क्रिकेट से ही हुई थी। घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े और ऐतिहासिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन समाप्त हो गया है। विदर्भ और केरला के बीच खेला गया फाइनल मैच ड्रॉ होने के बाद विदर्भ ने पहली पारी की बढ़त को देखते हुए जीत दर्ज की और तीसरी बार रणजी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। हम यहां आपको बताते हैं कि इस बार रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन
01 / 07

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन

रणजी ट्रॉफी 2024-2025 सीजन का समापन हो चुका है और इस बार भी कई नए चेहरे स्टार बनकर सामने आए हैं। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज भी उन्हीं नए स्टार्स में से एक हैं। आइए जानते हैं इस बल्लेबाज ने क्या कमाल किया है और उनके बारे में सभी खास बातें।

रणजी ट्रॉफी 2024-2025 सीजन
02 / 07

रणजी ट्रॉफी 2024-2025 सीजन

भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का एक रोचक फाइनल मुकाबले के साथ अंत हो गया। विदर्भ ने केरला पर जीत दर्ज करते हुए तीसरी बार रणजी ट्रॉफी खिताब अपने नाम दर्ज कराया।

टूर्नामेंट में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन
03 / 07

टूर्नामेंट में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

रणजी ट्रॉफी में हर बार उस खिलाड़ी पर जरूर सबकी नजर रहती है जिसने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए हो। इस बार वो कमाल किया है चैंपियन विदर्भ क्रिकेट टीम के बल्लेबाज यश राठौड़ ने।

फाइनल में सातवें नंबर पर उतरे यश राठौड़
04 / 07

फाइनल में सातवें नंबर पर उतरे यश राठौड़

विदर्भ क्रिकेट टीम के यश राठौड़ फाइनल मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, ये किसी को भी हैरान कर सकता है क्योंकि इसी बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बनाया है। फाइनल में राठौड़ ने पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 24 रन बनाए।

टूर्नामेंट में यश ने कितने रन बनाए
05 / 07

टूर्नामेंट में यश ने कितने रन बनाए

बेशक फाइनल मैच में यश राठौड़ का दम देखने को नहीं मिला लेकिन इसी बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 10 मैचों में 53.33 के औसत और 58.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 960 रनों का पहाड़ खड़ा किया।

यश ने कितने शतक लगाए
06 / 07

यश ने कितने शतक लगाए

यश राठौड़ ने रणजी ट्रॉफी में इस बार 5 शतक और 3 अर्धशतक अपने नाम किए। उन्होंने टूर्नामेंट में 80 चौके और 4 छक्के लगाए। इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 151 रनों की रही।

कौन हैं यश राठौड़
07 / 07

कौन हैं यश राठौड़

यश राठौड़ का जन्म 16 मई 2000 को नागपुर में हुआ था। वो 24 साल के हैं। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज होने के साथ-साथ वो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करने में सक्षम हैं। अब तक 18 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में वो 1505 रन बना चुके हैं। जबकि 24 लिस्ट-ए मैचों में 859 रन बनाए हैं जिसमें वो 3 शतक भी लगा चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited