सूर्या के फैन ने की ऐसी बैटिंग गेंदबाज ने जोड़ लिए दोनों हाथ
Who Is Abhishek Pathak: इसे आईपीएल का प्रभाव कहें या टी20 क्रिकेट का असर बल्लेबाज अब हर गेंद को बाउंड्री पार करने की फिराक में रहता है। मध्य प्रदेश टी20 लीग के दौरान भी ऐसा ही एक खिलाड़ी सामने आया जिन्होंने बल्ले से लगभग हर गेंदबाज की जमकर खबर ली। नतीजा उसने इस लीग का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया।

मध्यप्रदेश लीग में अद्भुत बल्लेबाजी
मध्यप्रदेश लीग 2025 के 18वें मैच में अभिषेक पाठक नाम के बल्लेबाज की अद्भुत बल्लेबाजी देखने का मौका मिला। अभिषेक ने मैदान के चारों और शॉट लगाए और हर गेंदबाज की जमकर खबर ली। उनकी बल्लेबाजी को देखकर क्या बूढ़े क्या बच्चे सब खुशी से झूम उठे।

बुंदेलखंद बुल्स और जबलपुर रॉयल लायंस का मैच
मध्यप्रदेश लीग का 18वां मुकाबला बुंदेलखंद बुल्स और जबलपुर रॉयल लायंस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बुंदेलखंड बुल्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए और फिर जबलपुर रॉयल लायंस को 227 रन पर ढेर कर 19 रन से मुकाबला जीत लिया।

अभिषेक पाठक विस्फोटक पारी
बुंदेलखंड बुल्स के अभिषेक पाठक ने इस मुकाबले में गेंदबाजों की हवा निकाल दी। उन्होंने केवल 48 गेंद में 277 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। इस दौरान उन्होंने अपने चौके- छक्कों से फैंस का खूब मनोरंजन किया।

15 छक्के और 7 चौके
अभिषेक पाठक ने केवल 33 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की जो इस लीग का दूसरा सबसे तेज शतक है। उन्होंने अपन ी पारी में 17 छक्के और 7 चौके लगाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर अपनी टीम को प्लेऑफ में भी पहुंचा दिया।

कौन हैं अभिषेक पाठक
खुद को सूर्यकुमार यादव का फैन बताने वाले अभिषेक पाठक का जन्म 17 फरवरी 1997 को सतना मध्यप्रदेश में हुआ था। दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक मध्य प्रदेश के लिए U16, U19 और U23 लेवल पर खेल चुके हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्यप्रदेश टीम का हिस्सा थे।

तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज अभिषेक
यह बैक टू बैक अभिषेक की दूसरी विस्फोटक पारी है। वह इस लीग में तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। अभिषेक 5 मैच में 45.80 की औसत और 248 की स्ट्राइक रेट से 229 रन बना चुके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 133 रन है। उन्होंने इस दौरान 17 चौके और 22 छक्के भी लगाए हैं।

जंगल जानवर और जादू, वन्यजीव प्रेमियों के लिए स्वर्ग हैं ये 5 नेशनल पार्क, एक बार जरूर घूमिए

सपनों जैसा देश, अनुभव से भरपूर होगी यात्रा, इस बार घूम आएं मलेशिया और सिंगापुर

सावन में खरीदें समुद्र मंथन से निकला ये दिव्य रत्न, कभी खाली नहीं रहेगा बैंक बैलेंस, भर जाएगी तिजोरी

बड़े घर की बहुएं लगाती हैं ऐसी लिपस्टिक, हरी साड़ी संग खूब जचेंगे ऐसे शेड्स, मोरनी वाले लुक के लिए लेडीज जरूर करें ट्राई

ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी डिशेज, कीमत इतनी कि एक प्लेट में खरीद लें लग्जरी कार

Bigg Boss 18 फेम कशिश कपूर के घर हुई चोरी, हाउस हेल्प ने डाला घर की अलमारी में डाका

अब दिल्ली को मिलेगी जलभराव से राहत; ड्रेनेज मास्टर प्लान जल्द होगा तैयार

'ये क्रिकेट नहीं है..' पंत के खिलाफ इंग्लैंड की चाल पर भड़के गावस्कर, ICC क्रिकेट कमिटी के अध्यक्ष सौरव गांगुली से की बड़ी अपील

राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए 4 लोगों को किया मनोनीत; उज्ज्वल निकम समेत इन दिग्गजों के नाम लिस्ट में शामिल

Goods Train Fire: तमिलनाडु में डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण, कई ट्रेनें कैंसिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited