चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की 5 कमजोर कड़ी
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 12 फरवरी को आखिरी वनडे खेलना है। सीरीज भले ही टीम इंडिया जीत गई, लेकिन अब भी कई सवाल हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के सपने को तोड़ सकती हैं। आइए टीम इंडिया के 5 कमजोर कड़ी की बारे में जानते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की 5 कमजोर कड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जहां एक तरफ रोहित शर्मा के फॉर्म में आने से टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ी है तो वहीं भी समस्या पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की वह 5 कमजोर कड़ी जो तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के सपने को तोड़ सकती है।

मोहम्मद शमी का फॉर्म
भारतीय टीम की सबसे कमजोर कड़ी मोहम्मद शमी का फॉर्म है। जसप्रीत बुमराह अगर फिट नहीं हो पाते हैं तो ऐसी स्थिति में गेंदबाजी क्रम शमी के नेतृत्व में ही उतरेगी, लेकिन वापसी के बाद से उनका फॉर्म वैसा रहा नहीं है। 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 3 जबकि 2 वनडे मैच में वह 2 ही विकेट ले पाए हैं। इतना ही नहीं शमी महंगे भी साबित हुए हैं।

विराट कोहली की फॉर्म
दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलकर फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं, लेकिन विराट के बल्ले से अब भी रन का इंतजार है। किंग के पास आखिरी वनडे मैच का मौका है। अगर उनके बल्ले से रन नहीं आते हैं तो सीधे दुबई की पिच पर जाकर रन बना पाना आसान नहीं होगा।

केएल राहुल भी रंग में नहीं
भारतीय टीम की तीसरी कमजोर कड़ी केएल राहुल हैं। लगातार रन के लिए जूझ रहे राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ पंत की जगह मौका दिया गया, लेकिन अब तक हुए दोनों मैच में उन्होंने बल्ले से निराश किया। पहले वनडे में राहुल 2 जबकि दूसरे वनडे मैच में केवल 10 रन ही बना पाए।

नहीं चला एक्स फैक्टर का जादू
इंजरी से पहले कुलदीप यादव गजब फॉर्म में थे, लेकिन वापसी के बाद उनकी धार कम हुई है। उन्हें एक-एक विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। दुबई की पिच पर कुलदीप भारत के ट्रंप कार्ड माने जा रहे थे, लेकिन अभी तक उन्होंने वापसी में ऐसा कमाल नहीं दिखाया है। पहले वनडे में 9.4 ओवर की गेंदबाजी में 54 रन लुटाने वाले कुलदीप को एक सफलता मिली थी वह भी निचले क्रम का बल्लेबाज था।

आखिरी कमजोर कड़ी ऋषभ पंत
चैंपियंस ट्रॉफी में दो विकेटकीपर टीम इंडिया के स्क्वॉड में है। टीम मैनेजमेंट राहुल पर भरोसा जता रहे हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पंत को खेलने का मौका नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पंत टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे। ऐसे में अगर राहुल की जगह उन्हें भी मौका दिया जाता है तो सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में रन बना पाना उनके लिए भी आसान नहीं होगा।
झुलसा देगी इस बार की गर्मी, जानें साइंटिफिक कारण
Mar 19, 2025

इस मूलांक वालों के लिए काला रंग किसी वरदान से कम नहीं!

अच्छे दामाद साबित होते हैं इस मूलांक के लड़के, नीता अंबानी के दामाद का भी है यही शुभ अंक

बीवी के रहते सौतन घर ले आए थे ये बॉलीवुड स्टार्स, हेमा को पाने के लिए धर्मेंद्र ने बदल लिया था धर्म

सलमान-ऋतिक के पैरों तले जमीन खिसकाने आ रहा साउथ का बाहुबली...धड़ाधड़ रिलीज होंगी ये फिल्में, हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस

IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये 5 खिलाड़ी, एक तो उतरते बना देगा रिकॉर्ड

VIDEO: लैंडिंग के बाद समुद्र में तैर रहे यान को डॉल्फिन ने घेरा; यूं मनाया सुनीता विलियम्स की वापसी का जश्न

वेट लॉस के लिए कारगर साबित हो सकती है OMAD Diet, तेजी से कम होगा बढ़ा हुआ कमर का साइज

Happy Rang panchami 2025 Wishes: रंग पंचमी के पावन अवसर पर अपनों को WhatsApp और Facebook पर दें शुभकामनाएं, भेजें ये कोट्स, मैसेज, फोटोज

Rang Panchami 2025 Katha in Hindi: रंग पंचमी का व्रत रखने वाले जरूर पढ़ें ये पौराणिक कथा

Happy Rang panchami 2025 Wishes Images: रंग पंचमी के मौके पर अपनों को दें शुभकामनाएं, भेजें बधाई संदेश, कोट्स, शायरी, कहें हैप्पी देव होली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited