केएल राहुल ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
KL Rahul Century: गुजरात टाइटंस के खिलाफ करो या मरो मैच में एक बार फिर से दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। ओपनिंग करते हुए केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर का 5वां शतक जड़ दिया। इस शतक की मदद से वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इस पारी से 3 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

केएल राहुल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। यह उनके आईपीएल करियर का 5वां शतक है और इसके साथ ही वह सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए।

राहुल ने की पारी की शुरुआत
गुजरात के खिलाफ इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पारी की शुरुआत केएल राहुल और फाफ डुप्लेसी ने की। करो या मरो मैच में इन दोनों से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन पहले विकेट के लिए दोनों केवल 16 रन ही जड़ पाए।

राहुल ने जड़ा 5वां आईपीएल शतक
केएल राहुल ने 60 गेंद में इस सीजन का अपना पहला और आईपीएल इतिहास का 5वां शतक जड़ा। उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। राहुल 65 गेंद में 112 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे।

शतक लगाने में चौथे नंबर पर राहुल
18 साल के आईपीएल इतिहास में राहुल की यह 5वीं सेंचुरी है। इसके साथ ही आईपीएल में वह सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल से ज्यादा शतक विराट, जोस बटलर और क्रिस गेल के नाम है।

रच दिया इतिहास
केएल राहुल 3 अलग-अलग टीम से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के लिए भी आईपीएल में शतक लगा चुके हैं।

आईपीएल 2025 में पहले राइट हैंडर्स शतकवीर
केएल राहुल आईपीएल 2025 में शतक लगाने वाले पहले राइट हैंडर्स बल्लेबाज हैं। इससे पहले इस सीजन 4 शतक लगे थे और वे सभी लेफ्ट हैंडर्स बल्लेबाज ने बनाए थे। इस सीजन राहुल से पहले ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्य और वैभव सूर्यवंशी यह कारनामा कर चुके हैं।

अभिषेक शर्मा की बराबरी की
केएल राहुल का टी20 में यह 7वां शतक है और इसके साथ ही उन्होंने अभिषेक शर्मा की बराबरी कर ली। टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय की लिस्ट में विराट 9 शतक लगाकर टॉप पर हैं, जबकि 8 शतक लगाकर रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।

शुभमन गिल को छोड़ा पीछे
केएल राहुल ने शुभमन गिल को भी पीछे छोड़ दिया। गिल ने आईपीएल में 4 शतक लगाए हैं, जबकि अब राहुल के नाम आईपीएल में 5 शतक हो गए और उन्होंने गिल को पीछे छोड़ दिया।

देश के 7 सबसे अधिक फैक्ट्री वाले राज्य, चुटकियों में मिलती है यहां नौकरी

हाउसबोट में बिताएं सुकून के पल, 6 दिन की है ट्रिप, जानें कितना होगा खर्चा

खेल के मैदान की वो जोड़ियां जो बीते कुछ सालों में टूट गई

PM Kisan yojana: डूब जाएंगे 2000 रुपये अगर नहीं किया ये काम! 20वीं किस्त आने से पहले निपटा लें

तारे गिनना और बॉनफायर का मजा एकसाथ, भारत की 5 बेस्ट कैंपिंग साइट्स

Shilpa Shirodkar ने करियर छोड़ विदेश में बसाया था घर, 13 साल बाद लौटकर भी बॉलीवुड में नहीं गईं वापिस; जानें क्यों

Dosti Shayari: दोस्ती जब किसी से की जाए, दुश्मनों की भी राय ली जाए.., पढ़ें दोस्ती पर चंद मशहूर शेर

इस कारण काउंटी क्रिकेट से अलग हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान

Nag Panchami 2025: नाग पंचमी पर सांप को दूध क्यों चढ़ाया जाता है? शास्त्र से जानें पूरा सच

मशहूर शेफ ने बताई चिकन दम बिरयानी बनाने की आसान सी रेसिपी, यहां से नोट कर लें Recipe
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited