RCB का खेल बिगाड़ सकती है KKR की ये प्लेइंग-11

KKR playing 11 vs RCB: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2025 में संघर्ष करती दिख रही है। केकेआर के खाते में अबतक खेले 12 मैच में 5 जीत और 6 हार के साथ 11 अंक हैं। उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में उसके लिए बाकी बचे दो मुकाबले करो या मरो वाले हो गए हैं। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए केकेआर को बाकी बचे दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में वो आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरेगी। आइए जानते हैं आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में कैसी हो सकती है केकेआर की बेस्ट प्लेइंग-11?

बेंगलुरू में बारिश की है आशंका
01 / 05

बेंगलुरू में बारिश की है आशंका

​बेंगलुरू में शनिवार को आरसीबी और केकेआर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा है। पिछले कई दिनों से बेंगलुरू में बारिश हो रही है और मैच के रद्द होने के पूरी संभावना है। अगर मैच होता भी है तो भी बारिश का असर उसपर जरूर पड़ेगा। ऐसे में प्लेइंग-11 का ऐलान केकेआर मौसम और परिस्थितियों के अनुरूप ही करेगी।

मैच रद्द हुआ तो खत्म होगा सफर
02 / 05

​मैच रद्द हुआ तो खत्म होगा सफर

आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाने वाला मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ गया तो कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर लीग राउंड में ही थम जाएगा। आखिरी मुकाबले में जीत के बावजूद केकेआर नेट रन रेट की वजह से प्लेऑफ की रेस में पिछड़ जाएगी। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ उसका मुकाबला करो या मरो का है। दो अंक आस बचाए रखने के लिए जरूरी होंगे। ऐसे में जिस प्लेइंग-11 का चयन केकेआर करेगी वो आरसीबी का खेल खराब कर सकती है।

ऐसा हो सकता है बैटिंग ऑर्डर
03 / 05

ऐसा हो सकता है बैटिंग ऑर्डर

केकेआर के लिए पारी की शुरुआत सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज की जोड़ी कर सकती है। तीसरे नंबर कप्तान रहाणे मोर्चा संभालेंगे। चौथे नंबर पर वेंकटेश अय्यर और पांचवें अंगकृष रघुवंशी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। फिनिशर की भूमिका में छठे पायदान पर रिंकू सिंह और सातवें पर आंद्रे रसेल होंगे।

गेंदबाजी की ये प्लेयर संभालेंगे जिम्मेदारी
04 / 05

गेंदबाजी की ये प्लेयर संभालेंगे जिम्मेदारी​

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन और आंद्रे रसेल संभालेंगे। जॉनसन अंगकृष रघुवंशी के बदले टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल हो सकते हैं। स्पिन गेंदबजी की कमान सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
05 / 05

​ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज(विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे(कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी/स्पेंसर जॉनसन(इम्पैक्ट प्लेयर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited